बड़ी खबरें

Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp : जब तक नहीं बनेगा राम मंदिर, तब तक नहीं करेंगे शादी… अड़िग रहे अपने संकल्प पर

Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp : राम मंदिर के लिए अनूठा संकल्प : जब तक नहीं बनेगा राम मंदिर, तब तक नहीं करेंगे शादी... अड़िग रहे अपने संकल्प पर
Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp : राम मंदिर के लिए अनूठा संकल्प : जब तक नहीं बनेगा राम मंदिर, तब तक नहीं करेंगे शादी… अड़िग रहे अपने संकल्प पर

Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp : बैतूल। अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र जी के मंदिर के निर्माण को लेकर भारत में बड़ी संख्या में भक्तों ने तरह-तरह के संकल्प लिए हैं। इनमें से अधिकांश तो सांसारिक सुख-सुविधाओं को त्याग कर बस इस बात के लिए सालों से तप कर रहे हैं कि प्रभु राम का घर बन जाए।

बैतूल में भी श्री राम जी के ऐसे ही एक अनन्य भक्त हैं। उन्होंने 21 साल की उम्र में प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर नहीं बन जाता, वे विवाह नहीं करेंगे। आज उनकी उम्र 52 साल है और अपने संकल्प पर वे अड़िग हैं। वे हैं बैतूल के समीप ग्राम मिलानपुर के संत भोजपाली बाबा। (Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp)

बुधवार को उन्हें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा मिलानपुर पहुंच कर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अयोध्या से आया हुआ आमंत्रण पत्र सौंपा गया। यह पत्र पाकर वे भावविभोर हो गए। बड़ी श्रद्धा के साथ उन्होंने यह आमंत्रण पत्र प्राप्त किया। (Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp)

दरअसल, अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा संतों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा भोजपाली बाबा को भी अयोध्या से आया हुआ आमंत्रण पत्र सौंपा गया। (Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp)

इस संबंध में बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि यह वही भोजपाली बाबा है, जिन्होंने 21 की आयु में अयोध्या पहुंचकर प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण नहीं होगा, तब तक वे विवाह नहीं करेंगे। आज भोजपाली बाबा की आयु 52 वर्ष हो गई है। (Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp)

श्री गावंडे ने आगे कहा कि इस भव्य कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह है। हमारे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि हमारे जिले के संत को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया। उन्होंने कहा कि वह दिन जल्द आने हो वाला है, जब 22 जनवरी 2024 को रामलला के मंदिर का उद्घाटन होगा। (Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp)

इस दिव्य आयोजन में शामिल होने के लिए सनातनी भक्तों को अयोध्या आने का बुलावा पीले चावल बांटकर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी इस क्षण के साक्षी बन रहे हैं। यह हम सबके लिए गौरव का समय है कि अयोध्या में श्रीराम लाल हमारे सामने मन्दिर में विराजित हो रहे हैं। (Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp)

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के मध्य भारत प्रान्त धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दीपकराज सोनी, बजरंगदल प्रान्त गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे व बैतूल जिला मंत्री विहिप राजेश प्रजापति, सह मंत्री राजू ठाकुर उपस्थित थे। (Ram Mandir Ke Liye Anutha Sankalp)

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Back to top button