Portable Generator: बिजली हमारे जीवन का बेहद अहम हिस्सा बन गई है। आज कल सारे काम के लिए बिजली की जरुरत पड़ती है। कुछ समय के लिए बिजली बंद हो जाए तो हम परेशान हो जाते है, लेकिन अब ये परेशानी भी दूर हो जाएगी। मार्केट में महंगे बैटरी और इंनर्वटर से छुटकारा दिलाकर कम कीमत वाला Portable Generator आ गया है। इससे ना सिर्फ आप पंखे और टीवी चला पाएंगे, बल्कि अन्य छोटे-मोटेे काम भी कर सकेंगे। आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसा सोलर पावर जेनरेटर जो न सिर्फ पोर्टेबल है बल्कि आपके घर में लगे उपकरणों को घंटों तक चला सकता है।
किस तरह का है कि ये पावर जनरेटर (SR Portables Solar Generator)
दरअसल हम जिस पावर जनरेटर की बात कर रहे हैं। इस जनरेटर का नाम एसआर पोर्टेबल्स सोलर जनरेटर (SR Portables Solar Generator) है, ख़ास बात ये है कि कंपनियों ने इनकी कीमत भी कम रखी है ऐसे में इन्हें आसानी से अफोर्ड किया जा सकता है। इसे आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 17999 रुपए है। यह आकार में बेहद ही छोटा होता है साथ ही साथ इसमें आपको एक हैंडल मिल जाता है जिसकी बदौलत आप ही से उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं। इसका वजन बेहद ही काम रहता है ऐसे में इसे कहीं पर भी फिक्स करना बहुत आसान रहता है। आपको जहां भी पावर की जरूरत हो आप इसे निकाल कर ले जा सकते हैं और वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Also Read: SIP KAISE KARE: एसआईपी में काम करता है आठवां अजूबा, छोटी-छोटी बचत बना सकती है करोड़पति, जाने किस तरह
इस तरह करें इसका इस्तेमाल (SR Portables Solar Generator)
एसआर सोलर जनरेटर (SR Portables Solar Generator) की बदौलत आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब जला सकते हैं, 3 घंटे तक रेफ्रिजरेटर चला सकते हैं, 2 घंटे से ज्यादा एक टेबल फैन चला सकते हैं इसके साथ ही आप 3 घंटे से ज्यादा समय तक स्मार्ट एलईडी टीवी चला सकते हैं और 4 घंटे से ज्यादा किसी लैपटॉप को पावर सप्लाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस सोलर पावर जनरेटर की बदौलत 10 बार से ज्यादा समय तक किसी ड्रोन को चार्ज कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह आपके घर में इस्तेमाल होने वाले होम अप्लायंसेज को पावर देने के लिए तैयार किया गया है और एक दमदार प्रोडक्ट है।
https://www.betulupdate.com/37058/