Police search for absconding accused: न हथकड़ी मिली न ही संदिग्ध, पांच दिन पहले सारणी पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार

Farar Aaropi ko dundh rahi police
Image Credit-Timesofindia

▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला

विगत 8 अगस्त को सारणी थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली थी। इस मामले में सारणी पुलिस द्वारा आमला थाना क्षेत्र से 2 युवकों को पूछताछ के लिये ले जाया गया था। मामले की जांच के लिए 25 अगस्त को सारणी पुलिस द्वारा दोनों युवकों को आमला लाया गया था। इसी दौरान उनमें से एक युवक सारणी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया था। उक्त युवक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

पुलिस द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। लेकिन, हत्या जैसे गंभीर मामले में संदिग्ध युवक 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। यही नहीं वो हथकड़ी भी बरामद हो सकी है। जिससे पुरे पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। हालांकि इस मामले में विभागीय तौर पर किसी पर कोई कार्यवाही भी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक सारणी पुलिस के साथ ही आमला पुलिस को भी युवक की तलाश में लगा दिया गया है। लेकिन, अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दो दिन पूर्व युवक के बोड़ना के आस पास होने कि सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर सरगर्मी से तलाश भी की, लेकिन अभी तक वह मिल नहीं सका है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button