Petrol-Diesel Density: Petrol Pump पर आप 0.00 देखने में रह जाते हैं, सिर्फ दाम ही नहीं डेंसिटी भी जरूर देखें, नहीं तो होगा भारी नुकसान

Petrol-Diesel Density, Petrol, Petrol and diesel, tagsfuel filling tips, how to test petrol on pump, petrol purity, customer check Zero before buy petrol, Department of Consumer Affairs, national consumer helpline number, petrol diesel fraud, diesel petrol price, density

Petrol-Diesel Density: Petrol Pump पर पेट्रोल-डीजल भरवाते समय सिर्फ '0' नहीं, डेंसिटी भी करें चेक, वरना हो सकता हैं भारी नुकसान
Petrol-Diesel Density: Petrol Pump पर पेट्रोल-डीजल भरवाते समय सिर्फ ‘0’ नहीं, डेंसिटी भी करें चेक, वरना हो सकता हैं भारी नुकसान

Petrol-Diesel Density: भारत में लगातार बढ़ रही वाहनों की मांग के साथ देश की कई कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में नए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) पंप शुरू कर रही हैं। तो ऐसे में लोगो को पेट्रोल की शुद्धता और उनके हेराफेरी पर भी ध्यान देना चाहिए। पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल-डिजल (Petrol-Diesel) की चोरी एक आम बात हो गई है। ऐसे में सभी पेट्रोल भराते समय सिर्फ जीरो पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आपने इसके बारे में सोचा है कि जीरो देखने के बाद भी चोरी हो सकती है? पेट्रोल पंप पर जीरो के अलावा और चीजों पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि आपको किसी तरह का नुकसान न हो, और आपकी पैसों की बर्बादी ना हो। इसको लेकर केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने ट्वीट किया है। तो आइए जानते है किस प्रकार से पेट्रोल-डिजल (Petrol-Diesel Density) भराते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

पेट्रोल पंप पर आपको जीरो के अलावा इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए, वरना नुकसान के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी हो सकती है। पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Density) भरवाने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान….

मीटर रीडिंग (Petrol-Diesel Density)

मीटर रीडिंग को देखें, और सुनिश्चित करें कि यह 0.00 पर है।

माप से डिलीवर्ड क्वांटिटी चेक (Petrol-Diesel Density)

पेट्रोल पंप पर उपलब्ध 5 लीटर के माप से डिलीवर्ड क्वांटिटी की जाँच करें, यह आपके आदते की एक अच्छी अभ्यास होनी चाहिए।

डेंसिटी भी करें चेक (Petrol-Diesel Density)

पेट्रोल पंप पर जीरो नहीं देखने से हो सकता है कि पेट्रोल भरने वाला आपके साथ कुछ खेल कर ले, थोड़ी कम पेट्रोल डाले, लेकिन अगर पेट्रोल की डेंसिटी में गड़बड़ी हुई तो आपको लाखों की चपेट लग सकती है। गौरतलब है कि डेंसिटी का सीधा संबंध पेट्रोल या डीजल की शुद्धता से है।

उपभोक्ता कहां कर सकते हैं शिकायत (Petrol-Diesel Density)

उपभोक्ता मामले के विभाग ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि किसी भी संदेह की स्थिति में उपभोक्ता लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर को शिकायत कर सकते हैं या नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

भरोसेमंद पेट्रोल-पंप का करें चुनाव (Petrol-Diesel Density)

लगातार बढ़ रही वाहनों की मांग के साथ देश की कई कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में नए पेट्रोल पंप शुरू कर रही हैं। ऐसे में आपको अपने विवेक के हिसाब से उचित पेट्रोल पंप का चुनाव करने की जरूरत होती है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles