यूथ अपडेट

Optical illusion Puzzle: क्‍या आप 8 सेकंड में छिपा हुआ है केकड़ा खोज पाएंगे?

Optical illusion, Optical illusion Puzzle, Optical Illusion Quiz, optical illusion pictures hindi, optical illusion pictures, Brain Test Optical Illusion, Genius Brain, IQ Level,

Optical illusion Puzzle: क्‍या आप 8 सेकंड में छिपा हुआ है केकड़ा खोज पाएंगे?
Image Credit: Mister Teach

Optical illusion Puzzle: ऑप्टिकल इल्यूजन का मतलब होता है आंखों का धोखा। ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों में कुछ छिपा होता हैं। जिसे खोजना होता हैं और इसके लिए कुछ समय निर्धारित किया जाता है। जो भी इस निर्धारित समय में इन तस्वीरों को सॉल्व कर पाता है, उन्हें जीनियस की उपाधि मिलती है। आज हम आपके लिए ऐसी तस्वीर लेकर आए जो आपके दिमाग को घुमा कर रख देगी।

तस्‍वीर में केकड़ा खोजें

आज के ऑप्टिकल इल्‍यूजन हम आपके लिए एक ऐसी तस्‍वीर लाये है जो आपके दिमाग को घुमा देंगी। इस तस्‍वीर में आपको बहुत सारे बीच टॉय बिखरे नजर आ रहे होंगे और आपको एक जगह मिट्टी का ढेर भी नजर आ रहा होगा। इसी तस्वीर में कहीं एक केकड़ा भी छिपा हुआ है आपको उस केकड़े को 8 सेकंड में ढूंढ कर बताना है। आपने कम से कम समय में खोज लिया तो आपकी नजरें बहुत तेज हैं और अगर नहीं खोज पाएं तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्‍योकि हमने नीचे जवाब दिया है।

नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं उल्लू कहां पर है।

इल्यूजन टेस्ट से होती है दिमाग की कसरत (Optical illusion Puzzle)

एकाग्र होना बेहद जरूरी है। यदि आप किसी काम को कर रहे हैं और एकाग्र नहीं है तो वह काम बिगड़ सकता है। इसके लिए दिमागी कसरत करते रहना बेहद जरूरी होता है। ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट (Optical Illusion Test) भी इन्हीं में से एक है। इसमें आपको एक छोटी सी चीज पर गौर करना होता है, जो दिमाग की अच्छी खासी कसरत करा देता है। इससे इंसान को सोचने, समझने और छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित करने में काफी मदद मिलती है।

ये रहा जवाब

तस्वीर में केकड़ा ठीक आपकी नजरों के सामने छिपा है, लेकिन उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे खोज पाने में फेल हो गए। आइए जानते हैं कहां छिपा है केकड़ा तस्वीर में आपको नीले रंग की एक बड़ी सी बाल्टी नजर आ रही होगी। जब आप अपनी नजरों को नीली बाल्टी के दाएं तरफ ले जाएंगे, आपको काले रंग का केकड़ा नजर आ जाएगा।

Optical illusion Puzzle: क्‍या आप 8 सेकंड में छिपा हुआ है केकड़ा खोज पाएंगे?
Image Credit: Mister Teach

ऑप्टिकल इल्‍यूजन और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button