Onion Price Update: सरकार का दावा- प्याज का निर्यात रोकने से कीमतों में आई गिरावट, 9 प्रतिशत तक कम हुए दाम
Onion Price Hike, Mandi Rates of Onion, Mandi Rates of Onion in mp, Onion mandi prices, Onion mandi prices in mp, Onion Mandi Rate, Onion Mandi Rate in MP Today, Onion price, Onion Price Hike, Onion price per ton, Onion Price Today, Onion Today’s Market price, Red onion price
Onion Price Update : (नई दिल्ली)। प्याज का निर्यात रोकने और घरेलू बाजारों में उपलब्धता बनाए रखने के लिए 29 अक्टूबर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक प्याज पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य लागू कर दिया है। सरकार के इस फैसले का असर महाराष्ट्र के बाजारों में तत्काल प्रभाव से दिखाई देने लगा है।
केंद्र सरकार का दावा है कि इस फैसले से प्याज की कीमतों (Onion Price Update) में पिछले सप्ताह दर्ज की गई उच्चतम कीमत से 5 प्रतिशत से 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के सभी बाजारों में प्याज की भारित औसत कीमत में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई है और खपत केन्द्रों में भी इसी तरह की गिरावट देखी गई है। (Onion Price Update)
उपभोक्ता कार्य विभाग स्थिर घरेलू कीमतें और उपभोक्ताओं के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दैनिक आधार पर प्याज के निर्यात और कीमतों की निगरानी कर रहा है। नवम्बर महीने में बढ़ती मांग को देखते हुए, विभाग ने मंडी में बिक्री और उच्च कीमतों वाले केन्द्रों पर खुदरा उपभोक्ताओं को रियायती बिक्री कर प्याज का सुरक्षित भंडार (बफर स्टॉक) बाजार में जारी करना शुरू कर दिया है।
- Also Read: Intresting Gk Questions : ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा नीचे की ओर आती है कभी ऊपर नहीं जाती?
इसमें 170 से अधिक शहरों की 685 चलती-फिरती खुदरा दुकानों के माध्यम से बिक्री शामिल है। नैफेड और एनसीसीएफ ने प्याज की कीमतों (Onion Price Update) को नियंत्रण में रखने और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए उच्च मूल्य केन्द्रों में वितरित करने के लिए खरीफ फसल की अतिरिक्त 2 लाख मीट्रिक टन प्याज (Onion Price Update) की खरीद भी शुरू कर दी है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇