बड़ी खबरें

Multibagger Stocks : पैसा छापने की मशीन है यह शेयर, 8 रुपए से पहुंचा 800 पर, एक लाख हो गए एक करोड़, एक्सपर्ट बोले और होगी कमाई

Multibagger Stocks, Best Multibagger Stocks to invest, Multibagger Stocks to Buy Today, multibagger stocks for 2023, multibagger stocks meaning in hindi, multibagger stocks to buy today, multibagger stocks for 2025, multibagger stocks for next 5 years, Multibagger stocks nse, Multibagger stocks to buy, Multibagger stocks india , multibagger stocks today news, multibagger stocks ki taza khabra,

Multibagger Stocks : पैसा छापने की मशीन है यह शेयर, 8 रुपए से पहुंचा 800 पर, एक लाख हो गए एक करोड़, एक्सपर्ट बोले और होगी कमाई


Multibagger Stocks : टाटा ग्रुप दुनिया का सबसे भरोसेमंद ग्रुप में से एक है। शेयर बाज़ार में लोग टाटा की कंपनियों पर आंख बंद करके पैसा लगा देते है। ग्रुप की कई कंपनी लोगों को अरबपति भी बना चुकी है। आज देश में एसी-फ्रिज बनाने वाली दिग्गज कंपनी वोल्टास के शेयर की बात कर रहे है। ये टाटा ग्रुप की ही एक कम्पनी है। कम्पनी के शेयर ने लॉन्‍ग टर्म निवेशकों के वारे-न्‍यारे कर दिए हैं। कभी 8 रुपये कीमत वाला यह पेनी स्‍टॉक 1015 रुपये तक जा चुका है। लेकिन, अब यह शेयर अपने एक साल के हाई से काफी नीचे आ चुका है। सोमवार, 21 अगस्‍त को एनएससी पर वोल्‍टास शेयर 0.12 फीसदी की हल्‍की गिरावट के साथ 809 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

अभी भी कमा सकते मुनाफा

शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में आने वाले टाइम में कमाई का बड़ा मौका है। वर्तमान स्तरों पर इसमें खरीदारी कर लेना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल का कहना है कि मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर इससे 30 फीसदी मुनाफा कूट सकते हैं।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट कहती है कि वोल्टास के शेयर 25 जुलाई 2003 को महज 7.92 रुपए में मिल रहे थे। अब यह 809 रुपए पर है। लगभग 20 साल के टाइम फ्रेम में इस इस मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Stocks) ने 1 लाख रुपए को 1 करोड़ बना दिया है। बता दें कि आज से एक साल पहले यानी 19 अगस्त 2022 को यह अपने 52-वीक हाई लेवल 1,050.55 रुपए पर था।

30% मिल सकता है रिटर्न (Multibagger Stocks)

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के अनुसार यदि 28 हफ्ते के वीकली चार्ट पर नजर डालें तो यह शेयर 470 रुपए के आसपास अकम्युलेशन हो रहा है। यह बेस बनाने का शुरुआती संकेत है। ब्रोकरेज के अनुसार 825 के ऊपर गैन फैन लाइन्स (Gann Fan Lines) के हिसाब से यह अगले रेजिस्टेंस की तरफ भाग सकता है जो 1050 रुपए है।

इतना रखें स्‍टॉपलॉस (Multibagger Stocks)

आईडीबीआई ने निवेशकों को इस शेयर को 800 से 820 रुपए के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि 3 से 4 महीने में यह शेयर ₹1050 के स्तर को छू सकता है। फर्म ने निवेशकों को ₹760 का स्टॉपलॉस लगाने के लिए भी कहा है।

Related Articles

Back to top button