MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में अभी मानसून की दस्तक भले ही नहीं हुई हो, लेकिन प्री मानसून की जमकर बारिश हो रही है। बुधवार को भी प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 20 जिलों में यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई।
इस बार मानसून के सही समय पर आने की संभावना पहले जताई गई थी। इस बीच अब यह बात सामने आ रही है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मानसून अटक गया है। हालांकि जल्द ही इसके आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मानसून नहीं आने के बावजूद प्रदेश के कई हिस्से प्री-मानसून से तरबतर हो रहे हैं।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मऊगंज, बड़वानी, खरगोन, रीवा, देवास, अनूपपुर, सीहोर, डिंडोंरी, विदिशा, मंडला, शिवपुरी, बालाघाट, सागर, सिवनी, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, पन्ना, अलीराजपुर, सिंगरौली और पांढुर्णा शामिल हैं। इन जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट (MP Weather Alert)
इनके अलावा 20 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट है। इनमें इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, छतरपुर, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली शामिल हैं।
कल इन जिलों में हुई बारिश (MP Weather Alert)
इससे पहले कल मंगलवार को भोपाल, मलाजखंड, मंडला, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, रायसेन, गुना, टीकमगढ़ आदि जिलों में बारिश दर्ज की गई। इधर आज ग्वालियर और दतिया में भीषण गर्मी रहेगी। यहां लू का ऑरेंज अलर्ट है।
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com