MP Weather Alert : मानसून ने शुरूआती दिनों में जोरदार दस्तक देकर लगता है कुछ दिनों की छुट्टी ले ली है। यही कारण है कि पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। इधर मौसम विभाग रोज बारिश की संभावना जरुर जता रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
शुरूआती दिनों में कुछ अच्छी बारिश होने से किसानों से खेतों में बुआई कर दी थी। अब वे फसल को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्नत किसान विनय वर्मा बताते हैं कि अधिकांश क्षेत्रों में करीब एक पखवाड़ा पहले सोयाबीन, मक्का, धान की बुआई किसानों ने कर दी थी।
बारिश नहीं होने से रूकी बढ़वार
अब बारिश नहीं होने से इन फसलों की बढ़वार (ग्रोथ) रूक गई है। पंद्रह दिनों में फसल के पौधे जितने बढ़ जाने थे, उतने नहीं बढ़ पाए हैं। इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा।
- यह भी पढ़ें : Kheti Kisani : किसानों को उचित दर पर मुहैया कराएं कृषि सामग्रियां, कलेक्टर ने दी हिदायत
नींदा नियंत्रण नहीं कर पा रहे
सबसे बड़ी परेशानी यह है कि किसान फसलों में नींदा नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि खेत में नमी नहीं है। इससे वे न नींदानाशक डाल पा रहे हैं और न ही कुल्फा या डौरा चला पा रहे हैं। इनके लिए भी नमी की जरुरत होती है।
- यह भी पढ़ें : Rashtriya Pashudhan Mission : पशुपालन के लिए सरकार देती है 50 लाख तक की सहायता, इस तरह ले सकते हैं लाभ
बारिश की कर रहे सभी दुआ (MP Weather Alert)
इन्हीं सब कारणों से किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं। वहीं दूसरी ओर आम लोग भी उमस और गर्मी से हलाकान है। इन्हीं सब कारणों से सभी जल्द अच्छी बारिश होने की दुआ कर रहे हैं।
मौसम विभाग लगातार कर रहा अलर्ट (MP Weather Alert)
इधर मौसम विभाग द्वारा बीते कई दिनों से विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट तो जारी किया जा रहा है पर बारिश नहीं हो रही है। रविवार को एक बार फिर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
- यह भी पढ़ें : MPPSC Recruitment 2024 : एमपीपीएससी ने चिकित्सा अधिकारी के 690 पदों के लिए आमंत्रित किये आवेदन
इन जिलों में बारिश का अलर्ट (MP Weather Alert)
विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में विदिशा, रायसेन, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होगी। विभाग के अनुसार इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
इसके अलावा भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, पन्ना, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा में अनेक स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है।