MP Rain Alert Today: मध्यप्रदेश में इस बार मई के महीने में ही बारिश के मौसम का एहसास हो रहा है। बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान का मौसम बना हुआ है। गुरुवार को फिर प्रदेश के 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 4 दिन भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 15 मई गुरुवार को प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मुरैना, भिंड, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया में तेज आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है।

16 मई को इन जिलों में बारिश (MP Rain Alert Today)
शुक्रवार 16 मई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, गुना, अशोकनगर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ में बारिश होने की संभावना है।

17 मई को इन जिलों के लिए अलर्ट (MP Rain Alert Today)
शनिवार 17 मई को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर,भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

18 मई को यहां बरसेंगे बदरा (MP Rain Alert Today)
रविवार 18 मई को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में बारिश होने और आंधी चलने का अलर्ट है।
बुधवार को इन जिलों में हुई वर्षा (MP Rain Alert Today)
इससे पहले बुधवार को प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रायसेन, मंदसौर और नीमच में बारिश हुई। वहीं दूसरी ओर सिहोर, बड़वानी, रतलाम, खरगौन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, उमरिया, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में आंधी चली।

तापमान की यह रही स्थिति (MP Rain Alert Today)
मौसम विभाग के अनुसार छतरपुर के खजुराहो में सबसे अधिक 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। नौगांव में 42.5, टीकमगढ़ में 42, सतना में 41.8, रीवा में 41.5, गुना में 41, सीधी में 40.8, दमोह में 40.6, मंडला में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बड़े शहरों में भोपाल में 37.8, इंदौर में 36.8, ग्वालियर में 41.8, उज्जैन में 37.7 और जबलपुर में 39.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
- Read Also: Groom came on a bullock cart: बैलगाड़ी से आए दूल्हे राजा और बिना दान-दहेज के ब्याह ले गए दुल्हनिया
क्यों बदला है प्रदेश का मौसम (MP Rain Alert Today)
इस संबंध में मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है कि गुजरात के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में बारिश और आंधी की सक्रियता है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। 20 मई के बाद गर्मी बढ़ सकती है। हालांकि मई के आखरी सप्ताह में फिर मौसम बदलेगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com