Mp News: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी सदस्यों ने उम्मीदवारों को लेकर की बैठक, लिस्ट हुई फाइनल

By
On:

दो दिनों में 24 घंटे की बैठक में जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष सहित दावेदारों से की वन-टू-वन चर्चा, एआईसीसी से लगेगी मुहर

Mp News: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी सदस्यों ने उम्मीदवारों को लेकर की बैठक, लिस्ट हुई फाइनल

▪️ ऋषिकांत सिंह (रजत) परिहार, भोपाल

Mp News: (भोपाल)। विधानसभा चुनाव की तैयारियां इस बार कांग्रेस पार्टी द्वारा साइलेंट जोन में की जा रही है। भाजपा के मुकाबले कांग्रेस पार्टी में हलचल कम है। जबकि भाजपा छोड़कर लगातार कांग्रेस पार्टी में आने का सिलसिला जारी है। कई पूर्व विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 230 विधानसभा पर उम्मीदवार के चयन को लेकर बीतें दो दिनों से मैराथन बैठक का दौरा जारी था।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह अलवर और सदस्य अजय कुमार लल्लू, सप्तागिरी उल्का ने वन-टू-वन चर्चा करके अपने साथ मप्र की सभी 230 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम दिल्ली ले गए हैं। अगर सब कुछ सही रहा और कोई विरोधाभास की स्थिति निर्मित नहीं हुई तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अपनी मुहर संभावित सूची पर जल्दी लगा सकती है। क्योंकि चारों बड़े नेताओं ने कांग्रेस के विधायक, जिला अध्यक्ष , जिला प्रभारी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद से उम्मीदवार के चयन को लेकर चर्चा पूरी कर ली है।

दरअसल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहले दिन सबसे पहले चारों नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से बंद कमरे में करीब ढ़ाई घंटे तक चर्चा की। उसके बाद कमलनाथ रवाना हो गए थे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि सर्वे में जिन उम्मीदवारों के नाम बंद लिफाफे में आये थे, उन नामों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह अलवर ने जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी से विस्तृत जानकारी जुटाई। साथ ही यह भी जाना कि जिन उम्मीदवारों के नाम सर्वे में आये हैं, वे किन कारणों से जीतने के लायक हैं। बताते हैं कि पहले नंबर पर जिस उम्मीदवार का नाम रखा है, वह अन्य दो उम्मीदवारों की तुलना में क्यों बेहतर है, इस पर दोनों नेताओं ने बारीकी से छानबीन की। क्योंकि कांग्रेस पार्टी किसी भी विधानसभा सीट पर रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसलिए नेताओं ने अपने-अपने स्तर छानबीन करने के बाद संभावित उम्मीदवारों की सूची अपने साथ दिल्ली ले गए हैं।

इन सदस्यों से भी हुई चर्चा

वैसे तो मप्र कांग्रेस की चुनाव समिति के 19 सदस्य शामिल हैं। जिनमें सांसद नकुल नाथ और विधायक कमलेश्वर पटेल को छोड़कर सभी 17 सदस्यों से प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी ने चर्चा की है। जिसमें कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, तरुण भनोट, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, आरिफ मसूद शामिल हैं।

कमलनाथ दबाव में या फिर फ्री हैंड…?

Mp News: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी सदस्यों ने उम्मीदवारों को लेकर की बैठक, लिस्ट हुई फाइनल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वैसे तो दबाव में राजनीति करने वाले नेता नहीं हैं, जिसके कई उदाहरण अब तक सामने आ चुके हैं। ताजा मामला कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल से उनकी पटरी नहीं बैठ पाने के कारण उन्होंने एआईसीसी में बात करके प्रदेश प्रभारी को बदला दिया था। लेकिन, फिर भी यह सवाल पीसीसी के आस-पास गूंज रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ दबाव में है या फिर फ्री हैंड होकर निर्णय ले रहे हैं। ”इसका सही पता टिकट वितरण होने के बाद चल पाएगा कि कमलनाथ की चली, दिग्विजय सिंह की चली, अरुण यादव की चली, राहुल भैया की चली, सुरेश पचौरी की चली या फिर जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देकर प्रदेश प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी की चली।”

For Feedback - feedback@example.com

Related News