MP NARMADA VIRAL VIDEO: नर्मदा के बीचों बीच चलती नजर आई महिला, डुबकी लगाने पर भी गीले नहीं होते कपड़े, दर्शन को लगी भीड़, देखें वीडियो

By
On:

MP NARMADA VIRAL VIDEO: नर्मदा के बीचों बीच चलती नजर आई महिला, डुबकी लगाने पर भी गीले नहीं होते कपड़े, दर्शन को लगी भीड़, देखें वीडियो

MP NARMADA VIRAL VIDEO: इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा हैं। वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पानी पर चलती हुई नजर आ रही है। यह पढ़कर आप भी अचंभे में पड़ गए होंगे कि आखिर कोई नदी पर कैसे चल सकता है। वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला नदी पर चलती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला को मां नर्मदा (Mother Narmada) का स्वरूप मान लिए। सैकड़ों लोग महिला का दर्शन करने पहुंच गए। किसी देवी की तरह लोग महिला को पूजने लगे, उसके पैर छूने लगे।

सोशल मीडिया पर फेमस हुई महिला का पहचान ज्योति बाई रघुवंशी (51) के तौर पर हुई है। महिला एमपी के होशंगाबाद/नर्मदापुरम (Hoshangabad) जिले की रहने वाली है। महिला अपने घर से पिछले साल लापता हो गई थी। परिजनों ने 11 मई 2022 को महिला के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी।

संंबंधित महिला ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वह काफी परेशान है। यहां तक कि अब किसी भी घाट में जाती है तो लोगों की भीड़ पीछे पीछे चली आती है। कई बार लोगों को बताया भी गया कि वह किसी भी तरह का चमत्कार नहीं जानती और ना ही किसी देवी-देवता का अवतार है। इसके बावजूद लोग मान नहीं रहे है।

मां नर्मदा की परिक्रमा करने निकली घर से (MP NARMADA VIRAL VIDEO)

संबंधित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से सिर्फ मां नर्मदा की परिक्रमा को निकली है। इसका मकसद सिर्फ यही है कि वह अपनी सारी जिम्मेदारियों को पूरा कर चुकी है। बेटी-बेटा की शादी हो चुकी है। पति की मौत के बाद से उसने संकल्प लिया था कि सारे कार्यों को पूरा करके मां नर्मदा की परिक्रमा करेगी।

परिजनों ने रिपोर्ट में बताया था कि महिला मानसिक बीमारी से गुजर रही है। अब उसी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कई पुलिसवाले भी महिला का पैर छूते नजर आ रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News