बड़ी खबरें

MP Board Exam Date 2023: एमपी बोर्ड ने किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों का ऐलान, देखें टाइम टेबल – MP Board Time Table 2023

MP Board Exam Date 2023: एमपी बोर्ड ने किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों का ऐलान, देखें टाइम टेबल - MP Board Time Table 2023

MP Board Exam 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल (MP Board Time Table 2023) घोषित कर दिया गया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक होगा। परीक्षा का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है।

MP Board 10वीं का टाइमटेबल  (MP Board 10th Time Table 2023)

  • 1 मार्च – हिन्‍दी-सुबह 9 से 12 बजे तक
  • 3 मार्च  -उर्दू
  • 7 मार्च -सोशल साइंस
  • 11 मार्च – गणित
  • 14 मार्च -संस्कृत
  • 17 मार्च – अंग्रेजी
  • 20 मार्च – विज्ञान
  • 25 मार्च – मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूकबधिर और दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखवाज, कंप्यूटर आदि का पेपर होगा।
  • 27 मार्च – नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषयों का पेपर होगा।

Also Read:Bullet का वर्चस्व खत्म कर देगी ये इलेक्ट्रिक बाइक! सिंगल चार्ज में चलती है 300 किमी, सरकार सब्सिडी भी दे रही – Eco Tejas E-Dyroth

MP Board 12वीं का टाइमटेबल (MP Board 12th Time Table 2023)

12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होकर 1 अप्रैल तक चलेगी।

  • पहला पेपर- 2 मार्च- हिंदी सुबह 9 से 12 बजे तक
  • दूसरा पेपर-4 मार्च- अंग्रेजी
  • तीसरा पेपर-6 मार्च-फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी मिलकर ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, प्रथम पत्र वोकेशनल कोर्स चौथा पेपर 10 मार्च बायोलॉजी
  • पांचवां पेपर- 13 मार्च-बायोटेक्नोलॉजी, गायन, वादन, तबला, पखवज
  • छटवां पेपर-15 मार्च-राजनीति शास्त्र, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स,
  • सांतवां पेपर-18 मार्च-केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स,
  • आठवां पेपर-21 मार्च-मैथमेटिक्स,
  • नौवां पेपर-24 मार्च-समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि मानव की होम साइंस, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, बुक्कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप आधार पाठ्यक्रम का होगा।
  • दसवां पेपर-27 मार्च-इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज
  • 11वां पेपर-28 मार्च-भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्पीक लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य
  • 12वां पेपर-29 मार्च-उर्दू, मराठी
  • 13वां पेपर-31 मार्च-नेशनल स्किल्स फॉर लिटिगेशन फ्रेमवर्क शारीरिक शिक्षा
  • 14वां पेपर-1 अप्रैल-संस्कृत का होगा।

इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण सत्रों वादी परीक्षा दूरी वर्षीय पाठ्यक्रम और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा बीपीएससी दिवसीय पाठ्यक्रम का परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित किया गया है।

Also Read: Good Morning India: प्रेम भूषण महाराज का प्‍यारा भजन हो रहा वायरल, आज की सुबह सुनें प्‍यारा भजन “पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा”-Pata Nahi Kis Roop Mein Aakar Narayan Mil Jayega

Related Articles

Back to top button