MP Board 5th-8th Exam: कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्थगित परीक्षाओं की तारीख हुई घोषित, यहां देखें नया टाइम टेबल

By
Last updated:

MP Board 5th-8th Exam: कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्थगित परीक्षाओं की तारीख हुई घोषित, यहां देखें नया टाइम टेबल

MP Board 5th-8th Exam: मप्र माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध कक्षा पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अुनसार राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं व 8वीं की स्‍थगित परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित कर दी है। परीक्षाओं के आयोजन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संशोधित टाइम टेबल जारी किया गया है। आइए जानें कब होंगी ये परीक्षाएं…

MP Board 5th-8th Exam: राज्‍य शिक्षा केंद्र ने मप्र माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए निरस्‍त व स्‍थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं अब 15 व 17 अप्रैल को ली जाएंगी। राज्‍य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी संशोधित समय सारिणी के मुताबिक 15 अप्रैल, शनिवार को पांचवीं व आठवीं कक्षा का गणित अथवा संगीत (दृष्‍टिबाधितों के लिए) का पेपर होगा। वहीं 17 अप्रैल, सोमवार को आठवीं के विद्यार्थियों की संस्‍कृत विषय की परीक्षा होगी।

  • कक्षा 5-गणित का पेपर 15 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।
  • कक्षा 8-गणित का पेपर 15 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।
  • कक्षा 8- संस्कृत विषय का पेपर 17 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।

बता दें कि 8वीं कक्षा का 1 अप्रैल को संस्कृत का प्रश्न पत्र एक दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद निरस्त कर दिया गया था। वहीं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पांचवीं-आठवीं की तीन अप्रैल को आयोजित होने वाली पांचवीं व आठवीं की गणित एवं संगीत (दृष्‍टिबाधितों के लिए) विषय की परीक्षा को बिना कारण बताए स्थगित कर दिया था। इसके बाद से ही विद्यार्थी परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि बोर्ड पैटर्न पर हो रही पांचवीं-आठवीं की परीक्षाओं में लगभग 25 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News