Mooli Paratha Recipe: नाश्‍ते में झटपट बनाएं लजीज, स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर मूली का पराठा, जानें रेसिपी

Mooli Paratha Recipe, Easy And Tasty Breakfast Recipe, Food, Tips and Tricks, Kitchen Hacks, Recipies, Mooli Paratha, mooli paratha recipe in hindi, radish paratha recipe, Mooli Paratha Recipe in Hindi, Stuffed Mooli Paratha Recipe, punjabi mooli paratha recipe

Mooli Paratha Recipe: नाश्‍ते में झटपट बनाएं लजीज, स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर मूली का पराठा, जानें रेसिपी
Mooli Paratha Recipe: नाश्‍ते में झटपट बनाएं लजीज, स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर मूली का पराठा, जानें रेसिपी

Mooli ka Paratha Recipe: सर्दियों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है। इस मौसम में हल्‍की-हल्‍की ठंड के साथ सुबह के नाश्‍ते में गर्मा-गर्म पराठे हरी, लाल चटनी और दही के साथ खाने को मिल जाए तो दिन ही बन जाता है। इस मौसम में कई तरह के पराठे जैसे- आलू का पराठा, गोभी, मेथी, बथुआ के पराठे तो सभी बनाकर खाते है, लेकिन क्‍या आपने कभी मूली का पराठा (Mooli Paratha Recipe) बनाकर खाया है। बता दे कि मूली स्‍वादिष्‍ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी हेल्दी है। खासकर पेट की सेहत को दुरुस्त रखता है। इसे आप बच्‍चों के लंच बॉक्‍स में पैक कर सकते है। तो आइए जानते है मूली के पराठे (Mooli Paratha Recipe) बनाने की आसान सी रेसिपी के बारे में…

Mooli Paratha Recipe: नाश्‍ते में झटपट बनाएं लजीज, स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर मूली का पराठा, जानें रेसिपी
Mooli Paratha Recipe: नाश्‍ते में झटपट बनाएं लजीज, स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर मूली का पराठा, जानें रेसिपी

मूली का पराठा बनाने के लिए सामग्री (Mooli Paratha Recipe)

  • आटा- 4 कप
  • मूली- 2 कद्दूकस किया हुआ
  • अदरक- 1 टुकड़ा कटा हुआ
  • धनिया पत्ती- कटी हुई 1 बड़ा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • भुना जीरा पाउडर- आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • अजवायन-1/4 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च- 2-3 कटी हुई
  • घी या तेल- पराठा सेकने के लिए
Mooli Paratha Recipe: नाश्‍ते में झटपट बनाएं लजीज, स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर मूली का पराठा, जानें रेसिपी
Mooli Paratha Recipe: नाश्‍ते में झटपट बनाएं लजीज, स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर मूली का पराठा, जानें रेसिपी

मूली पराठा बनाने की रेसिपी (Mooli Paratha Recipe)

बाजाार से फ्रेश मूली लाएं। इसे अच्छी तरह से साफ करके कद्दूकस कर लें। आटा में थोड़ा सा तेल और नमक डालकर मिक्स करें। अब पानी हल्का-हल्का डालते हुए गूंद लें। आटा बहुत गीला या सख्त ना गूंदें। अब अदरक, हरी धनिया पत्ती, हरी मिर्च को बारीक काटकर अलग रख दें। कद्दूकस किए हुए मूली से पानी खूब छोड़ेगा, क्योंकि मूली में पानी की मात्रा अधिक होती है। पानी अच्छी तरह से हाथों से दबा-दबा कर निकाल लें वरना पराठा सही से नहीं बन पाएगा। अब इसे एक अलग बर्तन में डाल दें। इसमें हरी मिर्च, धनिया पत्ती, अदरक, भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अजवायन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसमें नमक डाल दें। पराठे के लिए स्टफिंग की सामग्री तैयार है। आप चाहें तो मूली को भूनकर भी भरावन तैयार कर सकते हैं। इससे पानी भी अच्छी तरह से सूख जाएगा।

अब आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें। एक लोई को हाथों से गोलाकर बनाते हुए बीच में तैयार मूली का भरावन डाल दें। इसे अच्छी तरह से धीरे-धीरे बेल कर गोल शेप दें। गैस चूल्हा पर तवा रखें। अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो बेला हुआ एक पराठा डालकर सेकें। दोनों तरफ पलट कर घी या तेल लगाकर गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें। ऐसी ही सभी लोइयों से पराठे बेलकर सेकते जाएं। नाश्ते में गर्मा गर्म मूली के पराठे का लुत्फ आप लाल सॉस, हरी चटनी, दही, अचार के साथ खा सकते हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles