Monkey Man Movie Trailer: साउथ में मचा तहलका ‘हनुमान’ के बाद अब आया ‘मंकीमैन’, ट्रेलर देख बोले फैन्स- ये माइंड ब्लोइंग है

By
On:
Monkey Man Movie Trailer: साउथ में मचा तहलका ‘हनुमान’ के बाद अब आया ‘मंकीमैन’, ट्रेलर देख बोले फैन्स- ये माइंड ब्लोइंग है
Monkey Man Movie Trailer: साउथ में मचा तहलका ‘हनुमान’ के बाद अब आया ‘मंकीमैन’, ट्रेलर देख बोले फैन्स- ये माइंड ब्लोइंग है

Monkey Man Movie Trailer: साउथ की फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज (Monkey Man Movie Trailer) हो गया है। यह मूवी एक्शन से भरी है। इस फिल्‍म को ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ एक्टर देव पटेल ने डायरेक्शन किया। साथ ही इस मूवी में उन्‍होंने एक्टिंग भी की है। यह ट्रेलर लगभग 3 मिनट का है उस ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि देव पटेल उन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ खड़े होकर उन से बदला लेते हुए दिख रहे है।

दरअसल वो ये सब उनकी मां की हत्‍या का बदला लेने के लिए कर रहे है और साथ ही वो इसलिए भी ये सब करते दिख रहे है क्‍योकि आज भी भ्रष्ट नेता गरीबों और मजबूर लोगों को पीड़ित कर रहे हैं। फिल्म की कहानी भारत पर बेस्ड है और ये फिल्म हनुमान की कथा से प्रेरित दिख रही है। (Monkey Man Movie Trailer)

मॉडलिंग, साउथ, बॉलीवुड और ओटीटी में धमाका मचाने के बाद शोभिता धुलीपाला अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्‍म में शोभिता धुलिपाला एक के बाद एक बेहतरीन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर दर्शकों का दिल जीत रही हैं। ‘मेड इन हेवन’, ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘मेजर’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकीं है। अब शोभिता धुलीपाला (Sobhita Dhulipala) इंटरनेशनल फिल्म में दिखेगी। उनकी आगामी फिल्‍म ‘मंकी मैन’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे है। (Monkey Man Movie Trailer)

देखें वीडियो (Monkey Man Movie Trailer)…

देव पटेल और शोभिता धुलीपाला का हॉलीवुड में डेब्यू (Monkey Man Movie Trailer)

हॉलीवुड एक्टर देव पटेल (Dev Patel) और शोभिता धुलीपाला (Sobhita Dhulipala) एक साथ डेब्यू कर रही हैं। देव पटेल अपनी आगामी फिल्‍म ‘मंकी मैन’ से बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने जा रहे है। एक्टर देव पटेल ने इस फिल्‍म की कहानी को-राइट और जोर्डन पील के साथ ही को-प्रोड्यूस किया है। वह इस फिल्‍म में एक्‍टर के रूप में अहम भूमिका भी निभा रहे है। देव और शोभिता के अलावा ‘मंकी मैन’ में सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अदिति कुलकंते, ब्राहिम चाब, नागेश भोंसले और जोसेफ जे.यू टेलर भी फिलम में नजर आएंगे। (Monkey Man Movie Trailer)

पोस्ट साझा कर जाहिर की खुशी (Monkey Man Movie Trailer)

शोभिता धुलीपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली पहली हॉलीवुड फिल्‍म की जानकारी देते हुए उन्‍होंने फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है। उन्‍होंने ये भी बताया कि उनकी फिल्‍म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Monkey Man Movie Trailer: साउथ में मचा तहलका ‘हनुमान’ के बाद अब आया ‘मंकीमैन’, ट्रेलर देख बोले फैन्स- ये माइंड ब्लोइंग है
Monkey Man Movie Trailer: साउथ में मचा तहलका ‘हनुमान’ के बाद अब आया ‘मंकीमैन’, ट्रेलर देख बोले फैन्स- ये माइंड ब्लोइंग है

‘मंकी मैन’ की स्टार-कास्ट (Monkey Man Movie Trailer)

देव पटेल ने अपनी फिल्‍म की कहानी और पटकथा का निर्देशन पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ मिलकर किया है। यह फिल्म जॉर्डन पील के मंकीपॉ और यूनिवर्सल के द्वारा ही रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में मकरंद देशपांडे, सिकंदर खेर, शार्ल्टो कोपले, पितोबाश, विपिन शर्मा, अदिति कालकुंटे और अश्विनी कालसेकर भी हैं। ‘मंकी मैन’ को देव पटेल, जोमन थॉमस, जॉर्डन पील, विन रोसेनफेल्ड, इयान कूपर, बेसिल इवानिक, एरिका ली, क्रिस्टीन हैबलर और अंजय नागपाल के द्वारा बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह फिल्‍म ‘मंकी मैन’ जो कि ‘हनुमान’ की कथा से प्रेरित होकर बनायी जा रही है। (Monkey Man Movie Trailer)

मनोरंजन अपडेट/देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News