
▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Manoj Malve Amla : कांग्रेस पार्टी की दूसरी सूची में नाम नहीं आने पर आमला विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रमुख दावेदार मनोज मालवे के सैकड़ों समर्थक युवक कांग्रेस, सेवादल, मंडलम सेक्टर अध्यक्ष, एनएसयूआई के कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं। वे मनोज मालवे के घर पहुंचे और उन्हें साथ लेकर के सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से छिंदवाड़ा स्थित निवास पर पहुंचे। (Manoj Malve Amla)
मनोज मालवे के समर्थकों का कहना है कि विगत 5 वर्षों से मनोज मालवे क्षेत्र में लगातार सक्रिय है और क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता पैराशूट के प्रत्याशी को सहयोग नहीं करेगा। क्षेत्र के प्रति समर्पण और उनके द्वारा क्षेत्र में की गई मेहनत को कमलनाथ जी के समक्ष प्रस्तुत किया। लोग भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि साहब आमला को बचा लीजिए। इस तरह का पैराशूट या बाहरी प्रत्याशी को हम पर मत थोपिए। जिससे कि कार्यकर्ताओं और पार्टी का नुकसान हो। अगर पार्टी बाहरी प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाती है तो उसकी हार निश्चित है। कार्यकर्ताओं ने जल्द ही मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित करने की बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से की ओर मनोज मालवे जिंदाबाद के नारे लगाए।
- Also Read:Betul News: 17 क्विंटल लोहे और 120 मीटर कपड़े से बनी झांकी, आकर्षण का केंद्र बनी झूले पर सवार 9 देवियां
- Also Read:Betul Accident: भोपाल-नागपुर हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कार छोड़कर भागा चालक
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇