Latest Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Latest Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Latest Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Latest Jokes)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Latest Jokes)
टीचर – अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए तो तुम क्या करोगे?
छात्र – एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है।
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे।
ट्रेन में दो यात्री बात कर रहे थे….
पहला – व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है।
दूसरा – वो कैसे?
पहला – अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था,
लेकिन मैं तो आगे आ गया।
- Also Read : PM Kisan: पक्की खबर! किसानों को सरकार का दिवाली तोहफा, इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त
टीटू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
टीटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था।
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं।
टीटू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस बेहोश!
- Also Read : Shree Ram Bhajan : दिवाली के पावन पर्व पर सुनें भगवान का यह प्यारा भजन “अवध में श्रीराम आयेंगे” …..
पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे।
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे।
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था।
चिंटू (किताब पढ़ते हुए) – एक लेखक ने लिखा है कि पति को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए।
पत्नी (हंसते हुए) – देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया।
प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया।
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी, भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “