Kisan Jugad Video: गेहूं काटने किसान ने लगाया जबरदस्त जुगाड़, एक झटके में अकेले ही काट देंगे पूरा खेत

By
On:
Kisan Jugad Video: गेहूं काटने किसान ने लगाया जबरदस्त जुगाड़, एक झटके में अकेले ही काट देंगे पूरा खेत
Source: Credit – Social Media

Kisan Jugad Video: गेहूं की कटाई किसानों के लिए एक कड़ा टास्क होता है। छोटे किसान जो मशीनों का उपयोग नहीं कर सकते, उन्हें मजदूरों की मदद से फसल कटवाने पड़ती है। जबकि जो बड़े और उन्नत किसान है, वह अपने खेत की कटाई हार्वेस्टर और रीपर मशीन से करते हैं लेकिन अब उन्हें भी इन मशीनों पर भाई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। एक किसान ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया है, जिससे अकेला ही व्यक्ति कई एकड़ में लगी फसल को काट सकता है। इस किसान के क्रिएटिविटी को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

किसान ने लगाया गजब का जुगाड़ (Kisan Jugad Video)

गेहूं की कटाई के लिए इस किसान ने जो जुगाड़ लगाया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। आप चंद सेकेंड के इस वीडियो को देखेंगे तो जानेंगे कि कितनी आसानी से गेहूं की फसल काटी जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग खूब तारीफ के पुल बांध रहे हैं। आपके आस पास भी कोई किसान है, आपको उन्हें या वीडियो जरूर दिखाना चाहिए ताकि वह भी ऐसा कुछ तैयार कर सके और अपनी फसल की कटाई खुद ज्यादा पैसे खर्च कर सके।

यहां देखें वीडियो…

कमाल की है तकनीक

वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किसान देसी अंदाज में गेहूं की फसल दनादन काट रहा है। ऐसा लग रहा है मानो उसके हाथों में कोई मशीन लग गई हो। वीडियो देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि इस किसान ने डंडे में कटाई से जुड़ा हुआ कोई यंत्र लगा रखा है। इसकी मदद से गेहूं की फसल एक ही झटके में कटती नजर आ रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News