Kaju Pista Roll Recipe : इस दिवाली मेहमानों का मुंह मीठा करने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट काजू-पिस्ता रोल, बनाना है बेहद आसान
Kaju Pista Roll Recipe, Kaju Pista Roll, Sweet Recipe, Sweet For Diwali, Kaju Pista Roll, Kaju Pista Roll Recipe, Mithai Recipe, Sweet For Diwali 2023, Diwali 2023,
Kaju Pista Roll Recipe : दिवाली का ये खास त्योहार मिठाई के बिना अधुरा है। अगर आप भी इस दिवाली मिठाई बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो क्यों न इस बार बर्फी और गुलाबजामुन छोड़ घर पर काजू पिस्ता रोल बनाया जाए। क्योंकि काजू-पिस्ता रोल एक बेस्ट ऑपशन है और साथ ही इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। थोड़े से काजू और पिस्ता के साथ ड्रायफ्रूट्स मिलाकर ये टेस्टी मिठाई बनाई जा सकती है। इसका टेस्ट कर मेहमान भी बढ़े ही खुश हो जाएंगे। आइए जानते है मिठाई बनाने की आसान सी रेसिपी के बारे में…
काजू-पिस्ता रोल के लिए सामग्री (Kaju Pista Roll Recipe)
- आधा किलो काजू
- 400 ग्राम शक्कर
- पिस्ता
- केसर
- सिल्वर वर्क
काजू पिस्ता रोल रेसिपी (Kaju Pista Roll Recipe)
- सबसे पहले काजू को पानी में भिगो दें। जब काजू गल जाएं तो पानी को अलग कर दें और काजुओं को पीस लें।
- काजू के पेस्ट में करीब 250 ग्राम शक्कर मिला दें। आप चाहें तो सूखे काजुओं को पीसकर उसका पाउडर बना सकते हैं और उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं।
- 250 ग्राम शक्कर लेकर उसमे थोड़ा पानी मिलाएं और चाशनी के लिए गैस पर चढ़ा दें। लगभग आधे घंटे तक धीमी आंच में गैस पर रखा रहने दें। इस घोल में स्वाद के लिए इलायची भी मिला सकते हैं। चाशनी में पिस्ता और बादाम का पाउडर डाल दें। अब थोड़ा घी मिलाकर कढ़ाई को अच्छी तरह से चलाएं। रबड़ी जैसी कंसिस्टेंसी होने पर मिश्रण को उतार लें।
- काजू के पेस्ट को रोटी के डो की तरह बना लें। अब इसको लेकर एक बर्तन में फैला दें। या फिर इसको पॉलीथीन पर रखकर मोटी रोटी की तरह बेल लें। इसके ऊपर चाशनी वाले काजू डाल दें। फिर इसका रोल बना लें। कुछ देर तक रोल को फ्रीज में रख दें। रोल को छोटे टुकड़ों में काटने के बाद केसर और चांदी के वर्क से सजा दें।
- मिठाई को डब्बे में डालकर फ्रीज में रख दें। पूरे त्योहारी मौसम में मिठाई खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं।
- Also Read: Aaj Ka Rashifal 11 Nov 2023: इन राशियों पर खूब मेहरबान रहेगी किस्मत, खुल जाएगी तरक्की की राह
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇