Jokes : दो दोस्‍त जंगल में जा रहे थे सामने शेर आ गया, पहले ने मिट्टी उठाई और….

Jokes : दो दोस्‍त जंगल में जा रहे थे सामने शेर आ गया, पहले ने मिट्टी उठाई और....
Jokes : दो दोस्‍त जंगल में जा रहे थे सामने शेर आ गया, पहले ने मिट्टी उठाई और….

Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)

Jokes : दो बातें हमेशा याद रखना- हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड.....

दो दोस्‍त जंगल में जा रहे थे सामने शेर आ
गया, पहले ने मिट्टी उठाई और शेर की आंख
में डालकर भागने लगा, दूसरा वहां खड़ा रहा।
पहला- अबे भाग…
दूसरा- मैं क्यों भागूं, मिट्टी
तूने डाली है।

ट्रैफिक सिगनल पर…
बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में सारा संसार नजर आता है…
पास में रुके बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा-
अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि
अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं।

टीचर- एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो
कितने बचे ?
घंटू- 10
टीचर- अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे ?
घंटू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे,
सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।

पत्नी- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है,
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और
तुम हो कि उबासी ले रहे हो।
पति- मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही

मम्मी ने पिंटू से कहा- किचन से जरा छोटी वाली गिलास ले लाना…
पिंटू- मुझे यहां पर कहीं भी गिलास दिखाई नहीं दे रहा है …
मम्मी- चूल्हा दिखाई दे रहा है…
पिंटू- हां…
मम्मी- अब एक काम कर चूल्हा जला…
अब उसके ऊपर अपना मोबइल रख दे…
तब दिखगा गिलास

Pic Credit : Social Media 

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “