
Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)
- Also Read : Intresting Gk Questions : इंग्लिश में One से लेकर Hundred तक की गिनती में “A” कितनी बार आता है?
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)
हम जिंदगी की भीड़ में इतना खो गए कि
पता ही नहीं चला कब,
गोल्गप्पे 10 के 3 हो गए
- Also Read : Shama Sikander Bold Look : वापस अपने बोल्ड अवतार में नजर आई शमा सिकंदर, फैंस पर किया जादू
पप्पू को परेशान देखकर टिंकू ने उससे पूछा
क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो?
पप्पू बोला- यार आज धमकी भरा लेटर मिला हैं!
उसमे लिखा हैं.. मेरी बीबी से इश्क फरमाना छोड़ दो,
नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूंगा।
टिंकू बोला- इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात हैं,
छोड़ दो उसकी बीबी को।
पप्पू बोला- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसीलिये समझ नहीं आ रहा,
किसकी बीबी से इश्क फरमाना बंद करना हैं।
- Also Read : Alum For Skin Pigmentation : यदि काली पड़ गई हैं आपकी स्किन तो आज ही इन 3 तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल
शादी में दो दोस्त आपस में बात करते हुए
पप्पू- यार ये दुल्हन शादी में
लाल कलर के कपड़े क्यों पहनती है?
गप्पू- यार मुझे तो नहीं पता
तभी वहां से गुजर रहा एक शादीशुदा इंसान बोला-
दुल्हे की चेतावनी के लिए कि देख लो अभी भी वक्त है…
पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने पहली बार तुम्हारे लिए कुछ मांगा और कहा कि
वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा
कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं!
- Also Read : IRCTC Tourism : IRCTC कराएगा पूर्वोत्तर राज्यों की सैर, दर्शनीय और धार्मिक स्थलों का किया जा सकेगा भ्रमण
Pic Credit : Social Media
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “