
Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)
- Also Read : Intresting Gk Questions : ऐसी कौन सी चीज है, जो बच्चों को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)
टीचर – बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है,
जो हमेशा दूसरों की मदद करे,
तुम लोग भी ऐसे बनो।
छात्र – सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं,
न हमें आपस में दिखाने देते हैं।
नौकरानी- मेमसाब जल्दी आइए,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है।
अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली – कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने।
भाभी – तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है।
- Also Read : Shama Sikander Bold Look : वापस अपने बोल्ड अवतार में नजर आई शमा सिकंदर, फैंस पर किया जादू
टिल्लू मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल का जवाब देते ही उसे भगा दिया गया…
सवाल – सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
टिल्लू – कार्टून नेटवर्क
पहले ही सवाल के बाद टिल्लू को धक्के
मारकर कंपनी से निकाला गया।
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में….
Pic Credit : Social Media
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “