Investment Tips: 21 प्रतिशत सालाना रिटर्न दे रहा ये म्युचुअल फंड, हो जाओगे मालामाल

By
On:
Investment Tips: 21 प्रतिशत सालाना रिटर्न दे रहा ये म्युचुअल फंड, हो जाओगे मालामाल
Source – Social Media

Investment Tips: महंगाई से जूझ रही दुनिया के लिए आगे भी निवेश का रास्‍ता आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो अस्थिरता के बावजूद दोनों बेंचमार्क ऑल टाइम हाई पर हैं। फिर भी आगे कैसा प्रदर्शन रहेगा, इसका सही आकलन नहीं किया जा सकता है। महंगाई दर ज्‍यादा होने से अन्‍य विकल्‍पों से मिलने वाला रिटर्न आपके उम्‍मीदों की भरपाई नहीं कर सकता। लेकिन, म्‍यूचुअल फंड की एक ऐसी कैटेगरी है जो बिना जोखिम उठाए आपको झोली भरकर रिटर्न दे सकता है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मल्‍टी एसेट फंड की। ये फंड सिर्फ एक ही कैटेगरी में आपका पैसा नहीं लगाते, बल्कि शेयर से सोने तक हर जगह से रिटर्न बटोरते हैं। सबसे दमदार मल्‍टी एसेट फंड की बात की जाए तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट ने बीते 22 वर्षों से सालाना 21 फीसदी का जबरदस्‍त रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड (एमएएफ) अपनी कैटेगरी के सर्वश्रेष्ठ फंडों में शुमार है। अक्‍टूबर 2002 में पहली बार इस फंड ने मल्टी-एसेट हाइब्रिड कैटेगरी में ट्रेडिंग शुरू की थी और तब से 31 अगस्त, 2023 तक हर साल इस फंड ने 21.13% का रिटर्न देकर रिकॉर्ड बनाया है।

लक्ष्य के बीच में निवेश को न छेड़ें (Investment Tips)

अब क्या आप रिटर्न रिस्‍क के सीक्वेंस यानी क्रम को समझते हैं? यह उस समय सीमा के दौरान आपके पोर्टफोलियो पर कंपाउंडिंग के प्रभाव को प्रभावित नहीं करने के बारे में है जब आप अपने लक्ष्य पूरे करने के लिए योजना बना रहे होते हैं। कभी-कभी यह निवेश के साथ छेड़छाड़ करने की एक मानवीय प्रवृत्ति है, जैसे कि हम टारगेट की अवधि के बीच में ही अपनी कार/बाइक को बदलना चाहते हैं। लेकिन सबसे अच्छा तरीका यह है कि एक बार जब आप बेहतर फंड चुन लेते हैं जो आपके लक्ष्य पूरा होने के क्रम में रिटर्न रेंज देने के लिए पर्याप्त हैं, तो उनके साथ छेड़छाड़ न करें।

यहीं पर एक अच्छे भरोसेमंद वित्तीय सलाहकार का महत्व समझ में आता है जो आपको अपने लक्ष्य और योजना पर टिके रहने में मदद कर सकता है। यह वह सेंसेक्स या निफ्टी नहीं है जिसे आपको देखना चाहिए, बल्कि आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

तीन तरफ से खींचता है पैसा

मल्टी-एसेट अप्रोच का मतलब यह फंड इक्विटी, डेट और सोने में निवेश करता है और तीनों तरफ से आपके लिए रिटर्न बटोरता है। इन तीनों परिसंपत्तियों में होने वाली हलचलों का संबंध एक-दूसरे से नहीं होता है, क्योंकि उनके मूवमेंट अलग-अलग है। लिहाजा एक साथ तीनों पर रिस्‍क आने की आशंका नहीं रहती है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट जैसे फंड एकमुश्त और एसआईपी निवेश दोनों के लिए उपयुक्त हैं। मार्केट साइकल में भी इसका अपना एक ट्रैक रिकॉर्ड है।

म्‍यूचुअल फंड से जुड़ी मुख्य बातें (Investment Tips)

* एक साल से कम के एकमुश्त इन्वेस्टमेंट के लिए एबसॉल्यूट रिटर्न का इस्तेमाल करें।

* एक साल से कम के SIP निवेश का रिटर्न निकालने के लिए एबसॉल्यूट रिटर्न का इस्तेमाल करें।

* एक साल से लंबे एकमुश्त निवेश के लिए CAGR तरीके का इस्तेमाल करें।

* एक साल से लंबे SIP निवेश के रिटर्न के लिए XIRR का इस्तेमाल करें।

* CAGR किसी निवेश की ग्रोथ यानी वृद्धि की रफ्तार को बताता है।

* XIRR वास्तव में CAGR का ही सुधरा हुआ रूप है।

* एक साल के एकमुश्त निवेश के लिए XIRR और CAGR एक ही रिटर्न बताते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News