Indore News : इंदौर के सिलिकॉन सिटी में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से दो छात्रों की मौत

By
On:

इंदौर। Indore News मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में गुरुवार को राऊ थाना क्षेत्र में आने वाली सिलिकॉन सिटी में दर्दनाक हादसा हुआ है। आपको बता दें कि दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई, सूचना पर राऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलिकॉन सिटी कि यह पूरी घटना है। दोनों छात्र एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रहते थे एक छात्र कूलर सुधार रहा था।

Indore News इस दौरान वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जब दूसरे छात्र ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से दोनों ही छात्रों की मौत हो गई, मृतक छात्रों के नाम दिव्यांश और नीरज हैं। दोनों ही छात्र देवास जिले के रहने वाले थे और इंदौर में रहकर बी फार्मा की तैयारी कर रहे थे पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment