
Indian Railways: इंडियन रेलवे ने त्यौहारों के खास मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ उत्तर-प्रदेश और बिहार की तरफ जानें वाली ट्रेनों में होगी। इसके साथ ही, अन्य राज्यों के लिए भी इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से दिवाली और छठ के मौके पर 283 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इसका आयोजन 19 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इसमें खासकर दिवाली और छठ पूजा में उत्तर-प्रदेश और बिहार की तरफ जानें वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसलिए लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेन चलाता है। जिससे यात्रियों को सफर में किसी तरह की परेशानी न हो। इस साल भी रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
रेलवे चलाएंगा ये स्पेशल ट्रेन (Indian Railways)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। ट्रेन नंबर 04062 दिल्ली जं.-बरौनी आरक्षित स्पेशल 05.11.2023 से 26.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली जं. से सुबह 08.05 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04061 बरौनी-दिल्ली जं. आरक्षित स्पेशल 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से सुबह 08.00 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 05.50 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, तथा हाजीपुर जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। (Indian Railways)
आनंद विहार से पटना तक चलेगी ये ट्रेन (Indian Railways)
गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल से रात साढ़े 11 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को चलाई जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 02391 पटना जंक्शन से रात 10 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल पर दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। इसे 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा।
- Also Read: Funny Jokes : भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे? रिक्शेवाला बोला- 30 रूपये लगेंगे, पप्पू बोला….
नई दिल्ली से गया के लिए (Indian Railways)
ट्रेन नंबर 01678 नई दिल्ली-गया आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन मध्यरात्रि 00:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01677 गया- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 07.11.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को गया से सुबह 07.35 बजे चलेगी। यह ट्रेन उसी दिन रात 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन (Indian Railways) रास्ते में गाजियाबाद,कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
मुजफ्फरपुर जाएगी ये ट्रेन (Indian Railways)
ट्रेन नंबर 01676 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर जं. स्पेशल ट्रेन 06.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 09:15 बजे मुजफ्फरपुर जं. पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01675 मुजफ्फरपुर जं.-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल 7.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जं. से रात 11.00 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 11:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। (Indian Railways)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇