India Non-Stop Train: अगले स्टॉप के लिए लगातार 7 घंटे चलती है यह ट्रेन, करती है 526 किमी का नॉन स्टॉप सफर

India Non-Stop Train, Indian Railways, Non Stop Longest Train, TRAIN SHORT, Non Stop Longest Train In Indian Railway, Thiruvananthapuram Rajdhani Express, Indian

Indian Railways: अगले स्टॉप के लिए लगातार 7 घंटे चलती है यह ट्रेन, करती है 526 किमी का नॉन स्टॉप सफर
Indian Railways: अगले स्टॉप के लिए लगातार 7 घंटे चलती है यह ट्रेन, करती है 526 किमी का नॉन स्टॉप सफर

India Non-Stop Train: लोगों की जिज्ञासा शांत करने के लिए कोरा वेबसाइट एक अच्छा ऑनलाइन माध्यम है। इस पर रोजाना बड़ी संख्या में सवाल पूछे जाते हैं। वहीं इस वेबसाइट के यूजर उनका जवाब भी देते हैं। इनमें से कई सवाल बड़े रोचक और ज्ञानवर्धक भी होते हैं।

ऐसा ही एक सवाल एक यूजर द्वारा पूछा गया। सवाल था कि भारत में कौन सी ट्रेन बिना रुके अपने दो स्टेशन के बीच का सबसे लंबा सफर तय करती है? इसका विस्तृत और उदाहरण सहित जवाब एक कोरा यूजर राजेंद्र अग्निहोत्री द्वारा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन का बिना रुके अपने रूट के दो स्टेशनों के बीच का सबसे लम्बा सफर दो मानकों के आधार पर निकाला जा सकता है और वो हैं- दोनों स्टेशन के बीच की दूरी और दोनों स्टेशन के बीच लिया गया समय। साथ ही उन्होंने दोनों तथ्यों के अनुसार उदाहरण भी प्रस्तुत किए हैं।

दूरी के अनुसार : (526 किमी. 6 घंटे 50 मिनिट में)

भारत में हजरत निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 12432 कोटा (458 किमी.) से चलकर सीधे वडोदरा (984 किमी.) रुकती है। यह दूरी (984 – 458) = 526 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में यह ट्रेन 6 घंटे 50 मिनिट लेती है। कोटा से 15.30 hrs. पर चलकर वडोदरा 22.20 hrs. पर पहुँचती है।

समय के अनुसार : (450 किमी. 6 घंटे 55 मिनिट में)

भारत में कन्याकुमारी से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली थिरुकुरल एक्सप्रेस 12641 विजयवाड़ा (1176 किमी.) से चलकर बल्हारशाह (1626 किमी) रुकती है। यह दूरी (1626 – 1176) = 450 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में यह ट्रेन 6 घंटे 55 मिनिट लेती है। विजयवाड़ा से 04.05 hrs. पर चलकर बल्हारशाह 11.00 hrs. पर पहुँचती है।

निष्कर्ष (India Non-Stop Train)

तिरुवनंतपुरम राजधानी 12432 की स्पीड ज्यादा है और लिया गया समय थिरुकुरल एक्सप्रेस 12641 से मात्र 5 मिनिट कम इसलिए तिरुवनंतपुरम राजधानी को ही इस प्रश्न का उत्तर समझना तथ्यपरक होगा।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *