देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

5th & 8th Result : ए और ए प्लस ग्रेड के मामले में पूरे मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा बैतूल, नौनिहालों ने किया जिले का नाम रोशन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    शुक्रवार को कक्षा पांचवीं एवं आठवीं का बोर्ड पैटर्न परीक्षा का वार्षिक परिणाम राज्य स्तर से ऑनलाइन जारी किया गया। विदित हो कि बोर्ड पैटर्न परीक्षा 14 वर्षों के अंतराल पश्चात पुनः राज्य शासन के निर्णयानुसार संचालित की गई। जिसमें बैतूल जिले में संचालित 2537 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के क्रमशः कक्षा पांचवीं के 20637 एवं कक्षा आठवीं के 20421 बच्चे सम्मिलित हुए। कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की विधिवत एवं सफलतापूर्वक परीक्षा संचालित हो सके इस हेतु जिले में 946 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

    डीपीसी सुबोध शर्मा ने बताया कि आज घोषित परीक्षा परिणाम में बैतूल जिले का 5th एवं 8th के ए तथा ए प्लस ग्रेड धारी बच्चों के प्रतिशत के मान से मध्यप्रदेश में दोनों कक्षाओं हेतु तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। दिनांक 18 मई 2022 से बच्चों को अंकसूची पोर्टल के माध्यम से प्रिंट होकर प्राप्त होंगी। RSK द्वारा प्रेषित लिंक के माध्यम से बच्चे अपनी समग्र आईडी डाल कर परिणाम देख सकेंगे।

    साथ ही शिक्षक अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं एचएम अपने स्कूल का विद्यार्थीवार व कक्षावार परिणाम RSK के पोर्टल www.rskmp.in पर अपनी लॉगिन के माध्यम से देख पाएंगे। विभिन्न विद्यालयों द्वारा शाला का परीक्षा परिणाम नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। अंकसूची सहित परीक्षा परिणाम, शाला स्तर से 18 मई से प्राप्त हो सकेगा।

    5th & 8th Result : कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां एक क्लिक पर ऑनलाइन देखें परीक्षा परिणाम और सीधा प्रसारण

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button