IMD Rain Alert : मानसून की बिदाई होने के बाद मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अंगड़ाई ली है। यही कारण है कि अगले 24 घंटों में एक बार फिर कई जिलों में बारिश (IMD Rain Alert), गरज, चमक और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी इसकी चेतावनी जारी की है।
मौसम केंद्र भोपाल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान जताया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के दतिया और भिंड जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
- Also Read: TCS Hiring: TATA की कंपनी में 40 हजार नौकरी, लाखों में सैलरी, जल्द शुरू होंगे कैंपस सिलेक्शन
वहीं प्रदेश के उज्जैन, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलो में तथा राजगढ़, नर्मदापुरम्, बैतूल, खरगोन, अलीराजपुर झाबुआ, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर मुरैना, श्योपुर कलां, छिंदवाड़ा, पन्ना छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। (IMD Rain Alert)
मौसम विभाग ने कुछ जिलों (IMD Rain Alert) के लिए चेतावनी भी जारी की है। इसमें बताया गया है कि प्रदेश के ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में तथा नर्मदापुरम, बैतूल, खरगोन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज, चमक और वज्रपात की स्थिति बन सकती है। केंद्र ने इन स्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी है।
इन जिलों में दर्ज की गई बारिश (IMD Rain Alert)
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चम्बल एवं रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष सम्भागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। इनमें बड़ागांव धसान में 3 सेंटीमीटर, अशोकनगर में 3, हरसूद में 3 चाचरियापाटी में 2, हाटपिप्लाया में 2, शुजालपुर में 2, रामनगर में 2, ब्यौहारी में 2, चित्रांगी में 2, बटियागढ़ में 1, पवई में 1, नरवर में 1, सारंगपुर में 1, भगवानपुरा में 1, मऊ में 1, टोंकखुर्द में 1, करेरा में 1 और गोहद में 1 सेमी बारिश हुई (IMD Rain Alert)।
तापमान की यह रही स्थिति (IMD Rain Alert)
अधिकतम तापमान भोपाल सम्भाग के जिलों में काफी गिरे तथा शेष सम्भागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे रीवा सम्भाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहे।
न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहे।
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36°C सतना, दमोह एवं ग्वालियर में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 18°C खंडवा एवं दतिया में दर्ज किया गया। (IMD Rain Alert)
- Also Read: Vivo V29 First Sale: आज वीवो V29 की पहली सेल शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर
- Also Read: Entertainment News : मातारानी का आशीर्वाद लेने पंडालों में जाएगी Aneri Vajani, गरबा पर झूमेगी Rashmi Desai
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇