Honda Activa CNG: पहली बार भारत में सड़कों पर दौड़ेगी CNG वाली स्कूटर, Honda Activa में मिलेंगे ये अनोखे फीचर्स
Honda Activa CNG: होंडा (Honda) जल्द ही शानदार लुक और धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में अपनी बेहतरीन टू-व्हीलर एक्टिवा को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। हालांकि यह पहली बार होगा जब सीएनजी के साथ कोई टू व्हीलर सड़कों पर देखने को मिलेगी। बता दे कि इससे पहले किसी भी दो पहिया वाहन में सीएनजी फ्यूल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। सीएनजी फ्यूल का इस्तेमाल सिर्फ चार पहिया वाहन में ही किया गया है और अगर ऐसा होंडा मोटर कंपनी करती है तो यह स्कूटर भारत की पहली सीएनजी स्कूटर बन सकती है। अब पेट्रोल की कीमतों की टेंशन को कहें बाय-बाय क्योंकि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी सस्ती (CNG Price) होती है और इससे माइलेज भी ज्यादा निकलता है। तो आइए जानते है धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में (Honda Activa CNG)….
Honda Activa CNG: पहली बार भारत में सड़कों पर दौड़ेगी CNG वाली स्कूटर, Honda Activa में मिलेंगे ये अनोखे फीचर्स
Honda Activa का CNG मॉडल (Honda Activa CNG)
अगर होंडा एक्टिवा सीएनजी लॉन्च होती भी है तो इसके इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके आगे के स्पेस में हमें दो सिलेंडर देखने को मिल सकते हैं। यह दोनों सिलेंडर में 10 किलो तक सीएनजी भरा जा सकता है। लोगों का मानना है कि यह सीएनजी स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम होने वाली है।
Honda Activa CNG: पहली बार भारत में सड़कों पर दौड़ेगी CNG वाली स्कूटर, Honda Activa में मिलेंगे ये अनोखे फीचर्स
ये रहेगी कीमत (Honda Activa CNG)
हालांकि इसकी पुष्टि लॉन्च होने के बाद ही हो सकती है, यदि भारत में यह सीएनजी स्कूटर उपलब्ध होती है, तो इसकी कीमत 90,000 से 95,000 रुपए के बीच हो सकती है, जो एक उच्च-मध्यम वर्ग के ग्राहकों के लिए काफी उचित कीमत हो सकती है। सीएनजी स्कूटर में आपको बूट स्पेस मिलेगा, लेकिन आगे की ओर दी जाने वाली फुटरेस्ट की जगह कम हो सकती है।
Honda Activa में मिलते है जबरदस्त फीचर (Honda Activa CNG)
होंडा एक्टिवा में कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं और आने वाले समय में इन्हीं फीचर्स के साथ एक्टिवा को कंटिन्यू किया जाने वाला है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि सीएनजी स्कूटर में भी हमें आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि इसकी कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इसके फीचर्स में कटौती भी कर सकती है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में यह स्कूटर सड़क पर देखने को मिलेगी या नहीं।