Hivara Maa Bhavani : 2121 दीपकों की जगमगाती ज्योत से हिवरा में मां भवानी की महाआरती सुख-समृद्ध की कामना की
Hivara Maa Bhavani: Maha Aarti of Maa Bhavani in Hivara with the glowing light of 2121 lamps, wished for happiness and prosperity.
▪️विकास घोड़की,
Hivara Maa Bhavani : (आठनेर)। ग्राम हिवरा प्रसिद्ध श्री महावीर देवस्थान में मां भवानी मंदिर में 2121 दीपकों की जगमगाती ज्योत से मां भवानी की महाआरती (Hivara Maa Bhavani) का भव्य आयोजन हुआ है। मंगलवार शाम में हुई इस भव्य महाआरती में ग्रामीण महिलाओं और आस-पास से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां भवानी की महाआरती की है। इस भव्य महाआरती (Hivara Maa Bhavani) का आयोजन प्रति वर्ष हर्षोल्लास के साथ होता है। सुख-समृद्ध परम वैभव सौभाग्य के लिए कि गई इस भव्य महाआरती आयोजन में पुरे बैतूल जिले के श्रद्धालु यहां पहुंचे थे।
नवरात्रि पर्व के बाद पहले मंगलवार को होने वाली इस संगीतमय महाआरती में पूरे क्षेत्र की खुशहाली की कामना की है। हिवरा मां भवानी मंदिर में की गई इस महाआरती में महिलाओं ने मां के स्वरूप की विशेष रांगोली परिसर में सजाई थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। मां भवानी हिवरा मंदिर में मंगल महाआरती पश्चात भंडारे का विशेष आयोजन किया गया था।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇