Hero Xtreme 160R 4V : हीरो ने लॉन्‍च की सबसे तेज चलने वाली बाइक, Pulsar, Apache और KTM से भी जबरदस्‍त है फीचर्स, कीमत है कम- Hero Xtreme 160R 4V

By
On:

Hero Xtreme 160R 4V : हीरो ने लॉन्‍च की सबसे तेज चलने वाली बाइक, Pulsar, Apache और KTM से भी जबरदस्‍त है फीचर्स, कीमत है कम- Hero Xtreme 160R 4VHero Xtreme 160R 4V : हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मार्केट में अपनी नई टू व्‍हीलर बाइक Hero Xtreme 160R 4V लांच कर दी है। जिसका मुकाबला Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar NS160 के साथ हो रहा है। इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए है। स्पोर्टी डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स वाली नई एक्स्ट्रीम 160आर 4वी अपने सेगमेंट की सबसे फास्ट बाइक है। आइए जानते है Hero Xtreme 160R 4V का इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स के बारे में…

Hero Xtreme 160R 4V : हीरो ने लॉन्‍च की सबसे तेज चलने वाली बाइक, Pulsar, Apache और KTM से भी जबरदस्‍त है फीचर्स, कीमत है कम- Hero Xtreme 160R 4VHERO XTREME 160R 4V में लुक और डिजाइन

नई हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी देखने में काफी मस्कुलर लगती है। ऐयरोडायनैमिक और मस्कुलर डिजाइन लैंग्वेज वाले नए स्पोर्टी और शिशेल्ड फ्यूल टैंक, अंडर काउल और रियर ग्रिप देखने में इसे जबरदस्त बनाते हैं। बाद बाकी इसमें रोबोटिक हेडलैंप, नए फेयरिंग विंगलेट्स के साथ ही सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शंस राइडर की सुविधा और आराम के लिए दिए गए हैं। इसमें राइडर और पीलियन के लिए बड़ा लेगरूम दिया गया है। कुल मिलाकर यह बाइक देखने में काफी जबरदस्त लगती है।

नई बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस बाइक की लंबाई 2029mm, चौड़ाई 793mm और ऊंचाई 1052mm है और इसका व्हीलबेस 1333mm है। इसके सीट की ऊंचाई 795mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। यह अपने सेगमेंट में सबसे कम 144 किलोग्राम के वजन के साथ आती है।

हीरो ने लॉन्‍च की सबसे तेज चलने वाली बाइक, Pulsar, Apache और KTM से भी जबरदस्‍त है फीचर्स, कीमत है कम- Hero Xtreme 160R 4Vहीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी की कीमत

Hero Xtreme 160R 4V तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है: स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2।0 और प्रो। इसकी कीमत 1.27 लाख रुपये से लेकर 1.37 लाख रुपये है। बाजार में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160 से होगा।

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी में क्या है नया?

हीरो मोटोकॉर्प के नए Xtreme 160R 4V को पुराने मॉडल के मुकाबले कई अपडेट मिले हैं। यह री-डिजाइन किए गए ऑल-एलईडी हेडलैंप, अपडेटेड स्विचगियर, विस्तारित टैंक श्राउड्स, सिंगल/स्प्लिट सीट सेटअप को सपोर्ट करता है। मोटरसाइकिल में टॉप-स्पेक प्रो वैरिएंट पर केवाईबी से नए अपसाइड-डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क्स देखने को मिलते हैं और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है।

हीरो ने लॉन्‍च की सबसे तेज चलने वाली बाइक, Pulsar, Apache और KTM से भी जबरदस्‍त है फीचर्स, कीमत है कम- Hero Xtreme 160R 4Vहीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी का इंजन और पावर

Xtreme 160R 4V में 163 cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूलर 4 वेल्व पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 8,500rpm पर 16.6 hp की पावर और 6,500rpm पर 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन नए 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें दिए गए 4-वेल्व सेटअप Xtreme 160R को बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करने में मदद करते हैं। स्टैंडर्ड और कनेक्टेड वेरिएंट का वजन 144 किलो है, वहीं प्रो वेरिएंट का वजन 145 किलो है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है। इसके अलावा बाइक के साथ सिंगल सीट, फोन माउंट, बार और मिरर्स जैसी एक्सेसरीज भी हैं। बाइक में रिडिजाइन फुल एलईडी हेडलाइट दी गई है। नया स्विचगियर दिया गया है जो कि पहले वाले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News