Hero Maverick 440: हीरो ने अपनी 440cc मिडिल वेट स्ट्रीट फाइटर धांसू बाइक Maverick 440 को लॉन्च कर दिया है, इसका लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है। इस बाइक की बुकिंग फरवरी में शुरू होने वाली है। बता दें कि हीरो की ये शानदार बाइक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आकर्षक डिजाइन में लॉन्च की गई है। हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक व्हीकल लाइन-अप की सबसे पावरफुल और एडवांस मोटरसाइकिल बताई जा रही है। आइए जानते है कितने दमदार है इस बाइक के फीचर्स…
Mavrick 440 का इंजन और फीचर्स (Hero Maverick 440)
हार्ले डेविडसन X440 की तरह, हीरो की नई बाइक में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, BS-6, E20 ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन 27 bhp का पावर आउटपुट और 38 NM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।
इस प्रीमियम बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड फीचर्स, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं।
Hero Maverick 440 बाइक की वेरिएंट और कलर
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें बेस, मिड और टॉप वेरिएंट्स शामिल हैं। बेस वैरिएंट केवल एक ही व्हाइट कलर में उपलब्ध है, और इसमें स्पोक व्हील मिलते हैं। वहीं मिड वैरिएंट में अलॉय व्हील और दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जबकि टॉप-स्पेक वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे।
क्या होगी कीमत (Hero Maverick 440)
बता दें कि कंपनी ने बाइक को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 से 2।10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अगर Maverick 440 इसी कीमत पर लॉन्च होगी, तो ये भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती 440cc बाइक बन जाएगी।
Hero Maverick 440 बाइक का मुकाबला हार्ले-डेविडसन एक्स440, केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर, स्पीड 400 जैसी बाइक्स से हो सकता है।
टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇