सोना-चांदी रेट टुडे

Gold Silver Price Update: खुशखबरी! सोना खरीदने का सही मौका, आज फिर सस्‍ता हुआ गोल्‍ड-सिल्‍वर

Gold Silver Price Update: Good news! Right opportunity to buy gold, gold-silver became cheaper again today

Gold Silver Price Update: खुशखबरी! सोना खरीदने का सही मौका, आज फिर सस्‍ता हुआ गोल्‍ड-सिल्‍वर
Source – Social Media

Gold Silver Price Update: प्रतिदिन के अनुसार सोने चांदी में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिले है। अगर आप भी नए साल में सोने-चांदी खरीदने /निवेश करने का प्‍लान कर रहे है तो यह आपके लिए अच्‍छी खबर हो सकती है। आइए जानते है क्‍या है आज के सोने-चांदी के भाव…

जहां बीते दिन 24 कैरेट सोने का भाव 56,950 था। आज 24 कैरेट सोने के भाव 56,830 था। आज में सोने के भाव में गिरावट है। वही 22 कैरेट सोने की बात करें तो बीते दिन 22 कैरेट सोने का भाव 52,200 रूपए था। आज 22 कैरेट सोने का भाव 52,100 रूपए है। वही 22 कैरेट सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 68,500 रूपए है वही बीते दिन चांदी का भाव 68,600 रूपए रहा।

जानें आज का सोने चांदी का दाम |Gold Silver Price Update

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।

आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today

आज भी चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है चांदी का भाव आज 68,500 रूपए किलो है

Credit – Social Media

कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना(Today Gold Price)

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

Also Read : Investment Tips: मिल गया अमीर बनने का सीक्रेट! ऐसे करोड़पति कभी नहीं होते गरीब, ये है 15*15*15 का जादुई फॉर्मूला

सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान (Gold Silver Price Update)

ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

टीप- ऊपर दिए गए सोने चांदी के भाव अलग-अलग शहरों में भिन्‍न हो सकते है, आप अपने शहर का वास्‍तविक सोने चांदी का भाव जानने के लिए टोल फ्री नंबर 8955664433 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button