GK Question : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
आज का सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है? दम है तो जवाब दो!
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (GK Question)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (GK Question)
प्रश्न – हाल ही में कौनसा राज्य AI संचालित यातायात प्रबंधन प्रणाली शुरू करेगा ?
उत्तर – सिक्किम
प्रश्न – हाल ही में जापान और किस देश ने हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए संयुक्त रूप से इंटरसेप्टर विकसित करने के लिए समझौता किया है ?
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न – हाल ही में किस देश की सेना को जल्द ही इग्ला एस एयर डिफेंस सिस्टम मिल सकता है ?
उत्तर – भारत
प्रश्न – हाल ही में किसे मिस पिंक नेपाल 2024 का ताज पहनाया गया है ?
उत्तर – अनमोल राय
प्रश्न – हाल ही में एलिस मुनरो का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर – लेखिका
- यह भी पढ़ें: Gk Questions In Hindi : ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते?
प्रश्न – हाल ही में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन बने है ?
उत्तर – कपिल सिब्बल
प्रश्न – हाल ही में जापान और किस देश ने हाइपरसोनिक मिसाइल के इंटरसेप्टर विकसित करने के लिए समझौता किया है ?
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न – हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री चौथी बार फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे?
उत्तर – नेपाल
प्रश्न – हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर – Puma
प्रश्न – हाल ही में किसे CBI में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – एवाईवी कृष्ण और एन वेणुगोपाल
- यह भी पढ़ें: Intresting Gk Questions : ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है? दम है तो जवाब दो!
आज के सवाल का जवाब (GK Question)
जवाब – परछाई
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇