
Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Funny Jokes)
Funny Jokes- दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Funny Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes)
- Also Read:12th Fail: इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने का किया निर्माताओं ने फैसला, दर्शाती है छात्रों का संघर्ष
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
पत्नी- मुझे नई साड़ी चाहिए,
अम्मा जान से मंगवाओ ना।
मटरू- कौन अम्मा जान?
पत्नी- वही अपनी दुकान अम्मा जान।
मटरू- अरे गंवार अम्मा जान नहीं amazon है वो।
स्कूल में दाखिले के समय_ अध्यापिका ने पूछा_बेटा
तुम्हारे पिता क्या करते हैं?
पप्पू ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया
वही जो मम्मी बोलती हैं।
- Also Read:Acer MUVI 125 4G: Ola की धज्जियां उड़ा देगी Acer Muvi Electric स्कूटर, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान
शॉन्टी मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहला सवाल पूछा
सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
शॉन्टी- कार्टून नेटवर्क!
जवाब सुनते ही उसे भगा दिया गया…
अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और
अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो….
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…
दोनों की जोरदार पिटाई।
लड़की से लड़का बोला- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में
सारी दुनिया दिखाई देती है.
पीछे से एक बूढ़ा बोला-
हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा…
Pic Credit : Social Media
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “