
12th Fail: फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा की विक्रांत मैसी स्टारर मोस्ट अवेटेड ’12वीं फेल’ (12th Fail) इस शुक्रवार, 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में अपनी ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का प्रचार जोरों पर है और साथ ही मेकर्स ने हाल ही में तीन अलग-अलग शहरों, भोपाल, मुंबई और दिल्ली में 12वीं फेल (12th Fail) की पहली स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
अब खबर है कि इस फिल्म को मिले शानदार रिस्पॉन्स के चलते मेकर्स इसे ऑस्कर्स में सब्मिट करने का मन बना चुके हैं। भोपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग में 200 से अधिक छात्र और उनके माता-पिता मौजूद थे। वहीं दूसरे शहरों की स्क्रीनिंग में ऑडिय़ंस और मीडिया ने मौजूदगी दर्ज कराई और सभी फिल्म के बारे में अपना पॉजिटिक रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए।
इस फिल्म को “द बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर 2023” घोषित किया गया और शुरुआती स्क्रीनिंग में इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। ऐसे में हर तरफ से मिली बेहद सकारात्मक समीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, विधु विनोद चोपड़ा और मेकर्स ने फिल्म को ऑस्कर में सब्मिट करने का मन बना लिया है।
इस पर बात करते हुए एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सूत्र ने कहा, “मेकर्स स्वतंत्र रूप से फिल्म को ऑस्कर में भेजने के बारे में सोच रहे हैं, और भोपाल, दिल्ली और मुंबई में शुरुआती स्क्रीनिंग से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने उन्हें ऑस्कर सबमिशन के बारे में सोचने पर मजबूर किया है।”
12वीं फेल की रिलीज डेट नजदीक आ रही है और लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता तेज है। हाल में फिल्म की पहली स्क्रीनिंग को मिले पॉजिटिव रिव्यूज ने भी इस फिल्म देखने की चाह को और बढ़ा दिया है।
कमल हासन ने यह फिल्म बनाने के लिए किया विधु विनोद चोपड़ा को धन्यवाद, देखें वीडियो (12th Fail)…
12वीं फेल फिल्म को लेकर क्या बोले अभिनेता कमल हासन… pic.twitter.com/RlN37ZJFNR
— Betul Update (@BetulUpdate) October 26, 2023
- Also Read: CM Shivraj News: सीएम शिवराज सिंह ने मुलताई में ली सभा, लाड़ली बहना योजना को लेकर कही यह बात
विधु विनोद चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 12वीं फेल सिनेप्रेमी ऑडियंस के बीच बेहद पॉजिटिव प्रत्याशा लेकर आ रही है। हाल में भोपाल, मुंबई और दिल्ली में हुई शुरुआती स्क्रीनिंग से मिले शानदार रिव्यूज के साथ अब अनुभवी अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने भी इस लिस्ट को ज्वाइन किया हैं।
आज कमल हासन ने चेन्नई में अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म 12वीं फेल देखी, और फिल्म देखने के बाद, वह फिल्म और फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत विषय के बारे में तीराफ करने से खुद को रोक न सकें। 12वीं फेल के प्रति अपना प्यार और तारीफ व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैंने फिल्म देखी, और जिन लोगों ने फिल्म देखी, उनमें से ज्यादातर लोगों से मैंने बात कि और उनका केवल एक ही कहना था कि ‘ऐसी अच्छी फिल्म देखें हमें बहुत समय हो चुका है’, और मैं इससे सहमत हूं। विनोद चोपड़ा को इस तरह की फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद, यह मेरे जैसे फिल्ममेकर्स में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने और वह करने की आशा वापस जगाता है जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है।’
- Also Read: Intresting Gk Questions : 12 केलों को 11 लोगों में बिना काटे कैसे बांटेंगे? दम है तो जवाब बताओ….
कमल हासन और विधु विनोद चोपड़ा अपनी पुरानी दोस्ती का जश्न मना रहे हैं, और हाल में वेटरन एक्टर ने एक फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की जहां उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के इंडस्ट्री में ग्लोरियस 45 साल पूरे होने का जश्न मनाया। बता दें, जैसे-जैसे 12वीं फेल की रिलीज डेट करीब आ रही है, लोगों में फिल्म देखने की चाह तेज हो गई है, और शुरुआती स्क्रीनिंग से मिले पॉजिटिव रिव्यूज के साथ ये एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇