
Funny Jokes In Hindi : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Funny Jokes In Hindi )
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes In Hindi ) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes In Hindi )
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया।
मां- काईकू रोरा ?
मोटू- टीचर मारी मेरेकू
मां- काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?
मोटू- मैं मुर्गी बोला उसकू।
मां- अरे काईकू ऐसा बोला रे ?
मोटू- काईकू बोले तो ? हर पेपर में आंडा देरी मेरेकू।
एक शराबी दूसरे शहर गया…वहां पर उसे शराब की तलब लगी…
शराबी शराब खरीदने पहुंच गया…
शराबी- एक बोतल विह्सकी देना…
दुकानदार- हमारे यहां शराबबंदी है आपको शराब नहीं दे सकते…
शराबी- तो दुकान क्यों खोली है इसमें शराब क्यों रखी है?
दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है।
शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे…
दुकानदार बेहोश…
- Also Read: Amazon Sale: 79 प्रतिशत तक सस्ते में मिल रहे ये लगेज बैग, अमेजन पर लगी सबसे धांसू सेल, जल्दी करें
पप्पू शराब पीकर बस में चढ़ा और एक साधू बाबा के पास बैठ गया,
साधू पप्पू को नशे में देखकर कहते हैं…
बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो
इतना सूनते ही पप्पू जोर-जोर से चिल्लाने लगा ओय रोको रोको…
मुझे कहीं और जाना था… लगता है मैं गलत बस में चढ़ गया हूं…
शादियों में लड़के और लड़की की कुंडली बनवाई जाती है
कुंडली तो सास बहू की बनवानी चाहिए…
बेचारा पति तो शादी के बाद वैसे ही समझदार हो ही जाता है…
पुरुष- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो।
लड़का- जानवरों के खानदान से।
पुरुष- मतलब?
लड़का- जी, मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे मुर्गा बनाती हैं।
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇