Funny Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
घर दामाद: आज से मैं रोटी नहीं
चावल खाऊंगा
सास: क्यों क्या हुआ
घर दामाद: मैं मोहल्ले वालों के तानों से
बहुत परेशान हो गया हूं
कहते रहते हैं मुफ्त की रोटी खा रहा है
गर्मी में एसी वाले कमरे से
निकलकर दूसरे कमरे में जाओ तो
ऐसा लगता है जैसे
शिमला से निकलकर
राजस्थान पहुंच गए हो
पेट खाली हो तो
खुद को पता चलता है
और दिमाग खाली हो तो
दूसरों को पता चलता है
बताओ ऐसा क्यों
मास्टर जी बच्चों से
कौन सा पंछी सबसे तेज उड़ता है
चिंटू: सर हाथी
मास्टर जी चिल्लाते हुए
नालायक तेरे पापा क्या काम करते हैं
चिंटू: सर दाऊद की गैंग में है
मास्टर जी: शाबाश बेटा
सही जवाब दिया है
कुछ बातें सीधी दिल पर जाकर लगती है
जैसे कोई टाइपिंग करते हुए दिखता है
और फिर कुछ भी टाइप नहीं करता है
बल्कि ऑफलाइन भी हो जाता है
Read Also : Hindi Jokes : लड़के ने लड़की से कहा- आई लव यू…. गजब का मिला जवाब
Read Also : Majedar Jokes : दादा और पोते की चटपटी चर्चा… पढ़ें आज के मजेदार जोक्स…
Read Also : Jokes in Hindi : एक बार मैं बॉर्डर पर लड़ने चला गया… पढ़ें यह वायरल जोक्स…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com