मनोरंजन अपडेट

Funny Jokes: एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा, यार इसको कहीं देखा है…पढ़ें मजेदार जोक्‍स….

Funny Jokes: After looking in the mirror, a madman started thinking, have you seen this somewhere? Read funny jokes.

Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Funny Jokes

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है।(Funny Jokes)

सुबह की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी दवाइयां लेकर आई…
पत्नी (अपने पति से) – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो
पति- नहीं मुझे बुखार नहीं है
पत्नी- तो डाइजीन ले लो
पति- नहीं मुझे गैस भी नहीं है
पत्नी- तो फिर पुदीनहरा ले लो
पति- नहीं मेरा पेट भी ठीक है
पत्नी- लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा
पति- अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है,
मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं
पत्नी- तो फटाफट उठो, सफाई के साथ बहुत काम करना है…!

एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा…
यार इसको कहीं देखा है…
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते…
वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था…

अध्यापक ने एक छात्र से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था…?
छात्र- जी, वह एक मजदूर था…
अध्यापक- कैसे…?
छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई
इमारतों का निर्माण किया था…!

किडनैपर – तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है…!
मां- बात करवाना जरा उससे…
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया…
मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाके कौन देगा मुझे..?

पत्नी- इतने लेट कैसे?
पति- वो क्या हो गया ना की
एक आदमी की 2000 रुपये की नोट गुम हो गयी थी।
पत्नी- अच्छा… तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे?
पति- नहीं… मै उस नोट पे खड़ा था।

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button