Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
रास्ते में नवविवाहिता पत्नी के साथ चलते हुए पति को मजाक सूझा।
सड़क किनारे खड़े गधे की ओर इशारा करके बोला-
अरे तुम्हारा रिश्तेदार है,
अभिवादन तो कर लो।
पत्नी फौरन सिर पर पल्लू डालकर बोली-
प्रणाम ससुर जी
पांच साल का बच्चा: आई लव यू मॉम!
मॉम- आई लव यू टू बेटा! . .
17 साल का बच्चा: आई लव यू मॉम! . . . .
मॉम- पैसे नहीं मिलेंगे बेटा!
पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।
पत्नी ने अपनी माँ को फोन किया और कहा
“उसने मुझसे लड़ाई की।
मैं आ रही हूँ तुम्हारे साथ रहने।
माँ ने कहा “नहीं पगली, तुम मत आना।
हम उनको सजा देंगे।
मैं आती हूँ तुम्हारे साथ रहने के लिए”
मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा।
कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा।
अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार
करवाया तो मेरी बीवी आपके साथ
मुझे घर से निकाल देगी।
सेठ जी (नौकर से)- ‘तुमने आज मुझे नदी में डूबने से बचाया है।
यह लो दस रूपए का नोट।
भुनाकर पांच रूपए तुम ले लो और
पांच मुझे लौटा दो।
नौकर- सेठ जी, यहां तो कोई दुकान भी नहीं है
नोट कहां भुनाया जाए।
आप इसे अपने ही पास रख लीजिए।
जब दोबारा डूबे तो
मुझे दस रूपए का नोट दे दीजिएगा।
मालिक (नौकर से)- ‘देखो मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान रखना।
अगर कोई व्यक्ति आकर कोई आर्डर दे तो उसे पूरा करना।
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा, ‘कोईर् आया था?
नौकर (मालिक से)- ‘जी हां आया था।
उसने कहा कि दोनो हाथ ऊपर उठाकर कोने में खड़े हो जाओ।
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह गल्ला
उठाकर चला गया।
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com