Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चला गया!
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??
पप्पू- सर चोर होते है!
टीचर- वो कैसे??
पप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।
- Also Read: SBI Benefits: बिजली कर्मियों पर मेहरबान हुआ SBI; मिलेंगी बीमा, ओवर ड्राफ्ट सहित अन्य कई सुविधाएं
दो औरतों को 2 साल की सजा सुनाई और
दोनों को 2 साल तक एक ही कमरे में रखा
जब दोनों को रिहा किया गया तब एक महिला
बोली बहन मेरे number लेले बाकी बातें
फोन पर करेंगे..!!
दो लेडीज आपस में बातें कर रही थी
आजकल मोटापा बहुत बढ़ गया है
दूसरी महिला बोली इसलिए में तो बाहर कुछ भी नहीं खाती
बाहर से पैक करवा के घर पर लाकर खाती हूं..!!
यात्री ट्रेन से उतरा, उसने पप्पू से पूछा:-
यह कौन-सा स्टेशन है ?
पप्पू हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला:-
पगले, ये रेलवे स्टेशन है!
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com