Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : PM Ujjwala Yojana: उज्ज्वला योजना का होगा विस्तार, 75 लाख और महिलाओं को मिलेंगे फ्री रसोई गैस कनेक्शन
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें।।
पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती,
तो मुझे रोज नयी तो मिलती।
- Also Read : MP News: धान और मोटा अनाज की इस दिन से होगी खरीदी, ऐसे कराएं पंजीयन; दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस
एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया… वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो,
फिर चाहे मुझे खा लेना।
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया।
चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो,
फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना।
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था।
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था
जीजा- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..
साली- जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा- अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो?
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली- फोटोशॉप?
जीजा बेहोश?
मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला
शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया…!!
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ
मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं थी
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया और वहां मुझे पता चला कि
वो कह रहा था कि चिड़िया का बच्चा मर गया!
- Also Read : Low Investment Business Idea : कम निवेश में पहले घर से शुरू करें सोलर बिजनेस, फिर शहर और गाँव में बेचें…
भूगोल की खूबसूरत टीचर को देखकर पप्पू आह भरकर बोला…
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
पप्पू- घर से स्कूल के लिए मेकअप कर निकलती है,
और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है।
पति (फोन पर पत्नी से)- तुम बहुत प्यारी हो…!
पत्नी- थैंक्स…!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं
- Also Read : Funny Jokes : लड़का- 3 महीनों तक inbox में प्यार मोहब्बत की बातें करने के बाद आख़िर में उसे मेरी भावनाओं…..
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com