Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : क्या आप जानते हैं… वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलता है?
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
पप्पू कपड़े की दुकान पर गया और बोला
मुझे एक बढ़िया सा कमीज के लिए कपड़ा दिखाओ,
दुकानदार- भाई साहब, प्लेन में दिखा दूँ,
पप्पू- नही नही आप मुझे हेलीकॉप्टर में दिखा दो,
अबे गधे यही पर दिखा मुझे।
विनोद की सास- देखों बेटा इसे हमने बहुत लाड़ प्यार से पाला है,
तो इसके आँख में कभी तुम आंसू मत आने देना,
विनोद- ठीक है सासु माँ, में प्याज काट दिया करूँगा,
लेकिन बर्तन तो सारे इसे ही धोने पड़ेंगे।
- Also Read : MP News: अतिथि विद्वानों को अब 50 हजार वेतन, PSC में 25% आरक्षण, नहीं किया जाएगा बाहर, सीएम का ऐलान
एक शराबी सड़क पर जा रहा था
अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया
उसी वक्त बिजली चमकी तो शराबी बोला-
हे भगवान! एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया
और अब फोटो भी खींच रहे हो..!!
- Also Read : Moong Dal Ras Vada : मूंगदाल से बनी इतनी लाजवाब मिठाई जिसे खाकर आप गुलाब जामुन के स्वाद को भूल जाएंगे
सास – बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू – कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।
एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला…
भिखारी – कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया।
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली – 400 खुले हैं?
भिखारी – हां हैं मां जी
बुढ़िया – तो उससे कुछ लेकर खा लेना!
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com