Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
सेठजी- अगर तुम यह बता दो कि मेरी कौन सी आँख नकली है
तो मैं तुम्हें पांच सौ रुपए इनाम दूँगा।
चंपकलाल- यह तो बिल्कुल आसान है। आपकी बाईं आँख असली है।
सेठजी- यह तुम्हें कैसे पता चला ?
चंपकलाल- उसी में तो थोड़ी दया-ममता नजर आती है!
चंपकलाल- यार, मैं अपनी पत्नी की वजह से बहुत परेशान हो गया हूं।
शर्मा जी- क्या हो गया? वो बहुत झगड़ती हैं क्या?
चंपकलाल- नहीं यार, उसकी याददाश्त बहुत खराब है।
शर्मा जी- क्यों? काम की बातें भूल जाती हैं क्या?
चंपकलाल- अरे नहीं, वो छोटी-छोटी बातें भी याद रखती है।
पति-पत्नी से,.”मैं तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर एक उपहार देना चाहता हूं।
सामने दुकान पर लटकी साड़ी का रंग कैसा लग रहा है?”
पत्नी खुश होकर, “बहुत सुन्दर है।”
पति,.”बस! बिल्कुल इसी रंग का रूमाल मैंने तुम्हारे लिए लिया है।”
चंपकलाल दारू पीकर अपने घर गया और दरवाजा खटखटाया।
पत्नी ने दरवाजा खोला।
चंपकलाल ने पूछा – “तू कौन है और मेरे घर में क्या कर रही है?”
पत्नी ने कहा – “मुझे ही भूल गए?”
चंपकलाल बोला – “दारू पीकर आदमी हर गम भूल जाता है!”
- Also Read: SBI FD Scheme: SBI की इस पॉलिसी में दोगुना हो जाता पैसा, निवेश करने वाले बन जाएंगे अमीर, यही है मौका
एक गंजे ने किसी नाई से बाल कटवाया।
उसने बाल कटवाने के बाद नाई से पूछा, “कितने पैसे हुए?”
नाई ने पचास रूपये बताये आश्चर्य करते हुए आदमी ने कहा,
“क्यों? सबसे तो चालीस रूपये ही लेते हो,
हमसे दस रूपये ज्यादा क्यों?”
नाई ने कहा, “दस रूपये बाल खोजने के हैं, बाकी काटने के।”
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com