Funny Chutkule : दुकानदार- बताइए जनाब क्या चाहिए ? पप्‍पू- अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए….

Funny Chutkule, Very funny jokes, Funny Jokes, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Jokes,

Funny Chutkule : दुकानदार- बताइए जनाब क्या चाहिए ? पप्‍पू- अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए....Funny Chutkule: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Chutkule)

Very funny jokes : एक लड़का दिल्ली नौकरी करने गया, अपने गांव वापस आया और अपने दोस्तों से बोला....

दुकानदार- बताइए जनाब क्या चाहिए ?
पप्‍पू- अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार- यहीं खाओगे या पैक कर दूं…

चिंकू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
मिंकू- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
चिंकू- अगर तेरी बीवी और साली दोनों
शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा
मिंकू- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर
दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।

टीचर- पप्पू तुम स्कूल किसलिए आते हो?
पप्पू- विद्या के लिए।
टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
पप्पू- सर आज विद्या नहीं आई इसलिए।

मां- देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो।
लड़का- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता।
सुनते ही मां के उड़ गए होश

पापा- क्या करेगा 500 का ?
बंटू- मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है,
मैं भी खुलाऊंगा !!
पापा- कहां पर ?
बंटू- सिगरेट वाले की दुकान पर
फिर क्या पापा ने पूरे 500 जूते बंदू को रसीद दिए

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *