Flipkart Sale: Flipkart पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों पर मिल रहा बंपरडिस्‍काउंट, जल्‍द करें कहीं निकल न जाए मौका

Flipkart Sale, iPhone 14, iPhone 14 Plus, Flipkart Big Billion Days Sale, Flipkart sale iphone 14, Flipkart sale iphone 14 price Flipkart sale iphone 14 price, Flipkart sale iphone 14 iphone 14 plus price in india, iphone 14 plus amazon, iphone 14 plus price, iphone 14 amazon, iphone 14 plus price iphone 14 plus flipkart sale price, iphone 14 flipkart sale price

Flipkart Sale: Flipkart पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों पर मिल रहा बंपरडिस्‍काउंट, जल्‍द करें कहीं निकल न जाए मौका
Flipkart Sale: Flipkart पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों पर मिल रहा बंपरडिस्‍काउंट, जल्‍द करें कहीं निकल न जाए मौका

Flipkart Sale: फेस्टिव सीजन पर आप भी सस्‍ते दाम में आईफोन खरीदने खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास यह सुनहरा मौका है। क्‍योंकि फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale) पर आईफोन 14 और iPhone 14 Plus पर बंपर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। बता दे कि यह दशहरा ऑफर जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। सेल में आप इन आईफोन को आकर्षक बैंक ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में ये आईफोन 39,150 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। आप चाहें तो इन आईफोन को आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। तो आइए जानते है डिस्‍काउंट और ऑफर्स के बारे में (Flipkart Sale)…..

आईफोन 14 पर डिस्‍काउंट के साथ ऑफर (Flipkart Sale)

आईफोन के 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का MRP 99,900 रुपये है। सेल में यह 12 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 86,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में इस फोन पर 1250 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह फोन 39,150 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस आईफोन में आपको 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले 6.1 इंच का है।

आईफोन 14 प्लस पर इतना है डिस्‍काउंट (Flipkart Sale)

128जीबी स्टोरेज वाले इस आईफोन का MRP 79,900 रुपये है। दशहरा सेल में इसकी कीमत घट कर 64,999 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में इस फोन की कीमत को भी 1250 रुपये तक और कम किया जा सकता है। कंपनी इस फोन पर भी 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन के फीचर्स की जहां तक बात है, तो इसमें आपको 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में A15 बायोनिक चिपसेट और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है। (Flipkart Sale)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles