⚠️ Trigger Warning (ट्रिगर वार्निंग):
Elderly Suicide Viral Video: यह वीडियो/खबर आत्महत्या से संबंधित है। इसमें ऐसी दृश्य सामग्री हो सकती है जो कुछ पाठकों/दर्शकों को मानसिक रूप से व्यथित कर सकती है। कृपया विवेक से देखें। अगर आप या आपके जानने वाले किसी मानसिक तनाव या अवसाद से जूझ रहे हैं, तो नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें।
📞 सहायता के लिए संपर्क करें:
- मानसिक स्वास्थ्य सहायता: 9152987821 (मानसिक हेल्पलाइन- भारत)
- iCall हेल्पलाइन (TISS): +91 9152987821 / icall@tiss.edu
Elderly Suicide Viral Video: कई बार स्थितियों से हार कर लोग अपनी ही जान लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं। युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्गों द्वारा भी आए दिन यह आत्मघाती कदम उठाए जाने के मामले सामने आने लगे हैं। अब जगह-जगह कैमरे लगे हैं, इसलिए ऐसी कई दर्दनाक घटनाएं कैमरे भी कैद हो जाती है।
दक्षिण भारत की भी ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर एक ओर जहां कुछ लोग बेहद अफसोस जता रहे हैं तो कुछ यह सलाह भी दे रहे हैं कि काश… बुजुर्ग ने और थोड़ा समय सोचने में लिया होता तो संभवत: वे यह कदम उठाने से बच सकते थे।

क्या है इस वायरल वीडियो में (Elderly Suicide Viral Video)
इस 49 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग हाथ में छाता पकड़े हुए प्लेटफॉर्म से नीचे की ओर उतर रहा है। वहीं पटरी पर धीरे-धीरे एक ट्रेन आ रही है। पहले तो बुजुर्ग पटरी के किनारे खड़े रहता है। लेकिन, जैसे ही ट्रेन करीब आती है, वह ट्रेन के ठीक सामने खड़ा हो जाता है।
अगले सीन में भयानक दृश्य (Elderly Suicide Viral Video)
ट्रेन की गति बिल्कुल ही धीमी नहीं रहती कि ड्राइवर उसे तुरंत रोक लें। वहीं बुजुर्ग और ट्रेन के बीच की दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं रहती। लिहाजा, ट्रेन के इंजन से बुजुर्ग को जोरदार टक्कर लगती है। इससे उनका छाता छूटकर फिंका जाता है और वे खुद भी आगे की ओर दोनों पटरियों के बीच फिंका जाते हैं। इसके बाद ट्रेन उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ जाती है।

केरल की बताई जा रही घटना (Elderly Suicide Viral Video)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनोज शर्मा नामक यूजर ने शेयर किया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि यह घटना केरल राज्य के अलाप्पुझा शहर के अलुवा रेलवे स्टेशन और करूवत्ता रेलवे क्रॉसिंग की है। उनके अनुसार मृतक का नाम मुरली (71 वर्ष) है।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Elderly Suicide Viral Video)
उन्होंने ही आगे यह जानकारी दी है कि चेन्नई-अलाप्पुझा ट्रेन के सामने आने के बाद गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां बाद में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम करने के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया।
यहां देखें इस पूरी घटना का वीडियो… (Elderly Suicide Viral Video)
⚠️ Trigger Warning (ट्रिगर वार्निंग):
यह वीडियो आत्महत्या से संबंधित है। इसमें ऐसी दृश्य सामग्री हो सकती है जो कुछ दर्शकों को मानसिक रूप से व्यथित कर सकती है। कृपया विवेक से देखें। अगर आप या आपके जानने वाले किसी मानसिक तनाव या अवसाद से जूझ रहे हैं, तो नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें।
📞 सहायता के लिए संपर्क करें:
- मानसिक स्वास्थ्य सहायता: 9152987821 (मनसिक हेल्पलाइन – भारत)
- iCall हेल्पलाइन (TISS): +91 9152987821 / icall@tiss.edu
इतनी भी क्या मजबूरी थी??
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 23, 2025
71 वर्षीय मुरली नामक व्यक्ति ने अलुवा रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-अलाप्पुझा ट्रेन के सामने आकर दुखद रूप से अपनी जान दे दी !!
उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उनकी मृत्यु हो गई, पोस्टमॉर्टम जांच के बाद उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया गया !! यह घटना… pic.twitter.com/2P5VPb86kI
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com