
Easy Mehndi Designs : शादी हो या त्योहार ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन महिलाओं को काफी पसंद आता है। यदि आप आने वाले त्योहारों और शादियों के लिए बहुत ही सुंदर मेहंदी डिजाइन खोज रहे हैं तो हम आपकी मेहनत को थोड़ा कम कर देंगे, क्योंकि हम आपके लिए प्रतिदिन कुछ चुनिंदा, बेहद ही आकर्षक और सुंदर मेहंदी की डिजाइन लेकर आएंगे। इन डिजाइन को आप ट्राई कर सकते हैं। हम यहां आपके लिए कुछ तस्वीरों के माध्यम से मेहंदी की नई-नई डिजाइन बताएंगे। साथ ही आप घर पर ही मौजूद आम चीजों की मदद लेकर आसानी से मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइंस आसानी से सीख सकेंंगे।

लेटेस्ट ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन्स (Easy Mehndi Designs)
नीचे आपको ट्रेंड में चल रहे मेहंदी डिज़ाइनों के विभिन्न तस्वीरें मिलेंगी, जहां आप अपने हाथों पर अपने मनचाहे ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन्स को डिज़ाइन करके अपने हाथों की सुंदरता बढ़ा सकते हैं। क्योंकि रोजाना नए-नए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन आ रहे हैं, इसलिए आपको कोई एक डिजाइन चुनना चाहिए और आप अपना रचनात्मक दिमाग लगाकर सबसे अनोखी सरल मेहंदी डिजाइन तैयार कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की मेहंदी डिजाइन करने से पहले महिलाओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि किस त्योहार और किस स्थिति के लिए मेहंदी लगाई जा रही है। इसके बाद ट्रेंडिंग क्रिएटिव डिजाइन के साथ मेहंदी लगाएं।
नीचे आपको मेहंदी डिजाइंस दी गई है जिन्हें देखकर आप ट्राई कर सकते हैं (Easy Mehndi Designs)

इअरबड्स से बनाएं मेहंदी डिजाइन (Easy Mehndi Designs)
अगर आप शेडिंग वाली मेहंदी लगाना चाहती हैं तो कान साफ करने वाले इअरबड्स की सहायता ले सकती हैं। इसके लिए पहले आप मेहंदी को हाथों में डिजाइन के हिसाब से डॉट-डॉट करके लगायें। अब इअरबड्स की सहायता लेकर आप इसे फूल के आकार में शेडिंग कर कर सकते हैं। इसके बाद आसानी से फूल-पत्ती वाला बेल मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं।

चम्मच से बनाएं मेहंदी की ये डिजाइन
हाथों में अगर आप बड़े साइज के पान-पत्ते के डिजाइन बनाना चाहती हैं तो इस तरह से चम्मच की सहायता लेकर बाउंड्री बना लें। डॉट-डॉट कर बनी बाउंड्री को पत्ते की शेप देकर आप बेल के डिजाइन बना सकती हैं।इसके बाद आप इसे अंदर की तरफ ब्लेंड कर लें। ब्लेंड करने के लिए आप इअरबड्स की मदद ले सकती हैं।
- Also Read: Onion Price Hike: अब लोगों को रूला रहे प्याज के दाम, कीमत पर काबू पाने सरकार ने उठाए यह कदम

कांटे वाले चम्मच से लगी मेहंदी का डिजाइन (Easy Mehndi Designs)
वहीं अगर आप शार्प डिजाइन की मेहंदी पैटर्न को लगाना पसंद करती हैं तो इस तरह से कांटे की मदद लेकर मेहंदी के डिजाइन को बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले अपने हाथ को मेहंदी से भर लें और फिर अपनी पसंद का डिजाइन इस पर बना लें।इस पर ज्यादातर इंद्रधनुष का डिजाइन बेहद खूबसूरत तरीके से निकलकर आता है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇