वायरल अपडेट

Desi Jugaad: किसान का सस्‍ता जुगाड़! अब खेतों से जानवर रहते है कोसो दूर, देखें वायरल वीडियो….

Desi Jugaad: Farmer's cheap Jugaad! Now animals live far away from farms, see viral video....

Desi Jugaad: इस समय अधिकांश लोग मशीनों का उपयोग करने लगे है, चाहे वह खेती हो या रोजमर्रा के काम हो कहीं न कहीं मशीनों का उपयोग होता ही है। लेकिन कुछ काम ऐसे भी होते है जिनको आप बिना मशीन के भी किए जाते है। इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसान ने बेहतरीन जुगाड़ लगाया है। इस तरह के जुगाड़ से किसान फसलों की सुरक्षा के लिए चिड़ियों से अपने फ़सलों को बचाने के लिए आसान हो जाता है।

दरअसल, इसमें किसान ने एक लकड़ी के डंडे पर पंखे को लगाया गया है जो की पंखा हवा के झोंकों के साथ घूमने लगा है और जैसे ही पंखा घूमता है उसके साथ जुड़े हुए लोहे की डंडी भी घूमती है, जिससे नीचे रखे हुए एक कटोरी से टकराता है। टकराते ही इसमें एक तरह से आवाज उत्पन्न होती है जिससे चिड़िया सुनकर भाग जाती हैं और फसलों को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचता है।

यहां देखें जुगाड़ वाली Viral वीडियो (Desi Jugaad)….

कैसे काम करता है किसान का यह जुगाड़?

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें एक कूलर का पुराना पंखा लिया गया है। पंखे को एक लोहे की डंडी से जोड़ा गया है और पंख घूमने के लिए उसके ऊपर कोई बेरिंग या छल्ला लगाया गया है। जिससे कि पंखा आसानी से घूम सके और पंखे को जिस लोहे की छड़ी से सेट किया गया है। उसके पीछे और एक लोहे का छोटा सा पीछे से कनेक्ट किया गया है और ठीक उसके नीचे लोहे का एक बड़ा सा ढक्कन बांधा गया है और इन सारे सेटअप को एक बड़े से लकड़ी के डंडी के सहारे फिट कर दिया है ताकि इस पंखे को ऊंचाई मिले जिससे कि आने वाले हवा से यह पंखा घूमे और जैसे ही यह पंखा घूमने लगता है उसके पीछे बंधे एक लोहे की छड़ी भी घूमती है और वह लोहा की छड़ी बार-बार उसके नीचे बंधे एक लोहे के ढक्कन से टकराता है। जैसे ही लोहे के टकराने की आवाज आती है। इसी जुगाड़ से चिड़िया या अन्‍य जानवर को भगाया जा सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button